नीलेश डेहरिया को परासिया विधानसभा सीट से विधायक की टिकट मिलने की रखी मांग
छिन्दवाड़ा /परासिया - छिन्दवाड़ा जिले की एक मात्र अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित परासिया विधानसभा सीट के लिए जिले के मेहरा समाज के लोग एकजुट हुए। और समाज के व्यक्ति को भाजपा या कांग्रेस टिकट देना चाहिए क्योंकि मेहरा समाज की बाहुल्यता अधिक है। जिस समाज में वोट कम है। उस समाज से भाजपा कांग्रेस विधायक बनाती है। इस बार मेहरा समाज संगठित होकर एक नाम तय करने पर चर्चा कर रही है। भाजपा कांग्रेस से मांग कर रही है हमारे समाज के व्यक्ति को विधायक के लिए टिकट मिलना चाहिए। मेहरा समाज ने पांच नाम रखे। जो सभी धुरंधर है राजनीति के एवं धनबल में। जिसमे एक सबसे युवा चेहरा नीलेश डेहरिया प्रधान संपादक उग्र प्रभा समाचार का भी आया चार नामों में सहमति बनती नही दिखाई दी। नीलेश डेहरिया के नाम आते ही सभी एक नाम पर तैयार हूये। अगली बैठक में नाम फायनल करके प्रदेश में भेजा जायेगा। नीलेश डेहरिया एक ऐसे शख्सियत है जिन्हे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक जानते हैं। जिनके ह्रदय में सेवा भाव भरा रहता दीन दुखियों गरीबो की मदद के लिए हमेशा नि शुल्क सेवा सहयोग देते है। मेहनती शिक्षित मिलनसार मृदुभाषी युवा जो बचपन से ही समाज प्रेमी धर्म प्रेमी रुप में काम कर रहे हैं। इनके माता पिता किसान होते हुए बेटे को अच्छी शिक्षा संस्कार दिये। जिनके कारण आज मेहरा समाज में नीलेश डेहरिया के नाम पर कोई विरोध की आवाज नही आई।