डाँ भीमराव अंबेडकर सांस्कृतिक सामाजिक संस्थान द्वारा मनाई गई बाबा साहेब की पुण्यतिथि
शिवपुरी उग्र प्रभा समाचार - डॉ.भीमराव अंबेडकर पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान शिवपुरी के सदस्यों के द्रारा बाबा साहब की पुण्यतिथि मनाई गई! एवं बाबा साहेब के भारतीय योगदान की गाथा को व्या किया गया। बाबासाहेब अंबेडकर के द्रारा लिखित संविधान से भारत देश की कानुन व्यावस्था चल रही हम सभी के लिए गर्व की बात है जिसमे सचिव सन्नी जाटव सदस्यगण, लक्ष्मण , कु पूजा , शेखर ,श्रीमती रामकुंवर , सुनील ,रीता अगरिया, सौरभ , दीपक ,अनिल राठौर, प्रियकांत मौर्य आदि उपस्थित रहे