Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

बालाघाट कलेक्टर ने बिठली स्थित देवकोर जल प्रपात किया औचक निरिक्षण

 कलेक्टर ने बिठली पंचायत के अंतर्गत आने वाले देवकोर प्रपात का निरीक्षण 


उग्र प्रभा न्यूय बालाघाट
- बालाघाट जिला मध्यप्रदेश राज्य का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला है। प्रकृति ने इस जिले को घने वन एवं कल कल करती बहती हुई नदियों का उपहार दिया है। जिले के दूरस्थ वन क्षेत्रों में बहने वाली नदियों पर मनमोहक प्रकृतिक दृश्य हैं। ऐसा ही एक स्थान बैहर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिठली में आने वाला देवकोर जल प्रपात है। सुरम्य पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच स्थित बिठली पंचायत के हर्रानाला पहुंच विहीन देव कोरण वाटर फाल का कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 13 जनवरी 2023 शुक्रवार को निरीक्षण किया और कुछ देर तक इस खूबसूरत प्राकृतिक नजारे का लुत्फ उठाया।

इस अवसर पर बैहर एसडीएम तन्मय विशिष्ट शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अनुपमा नेताम, पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम, पूर्व सरपंच अर्जुन उईके, रूपलाल मरावी घनश्याम मरकाम, वनसुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र हरिद्वार, बिठली के ग्राम पटेल मंगरू सिंह उइके, उप सरपंच प्रदीप हरिंद्रवार, डिप्टी रेंजर कीर्तन सिंह धुर्वे, सीईओ जनपद बैहर श्री मरावी सहित, पंचायत सचिव गोविंद मर्सकोले, रोजगार सहायक कुलदीप अजीत, नगर पालिका मलाजखंड के पार्षद एवं अनेक लोग उपस्थित थे। 


अभी हाल ही में वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष, पूर्व सरपंच और अन्य लोगो द्वारा देवकोर वाटर फाल का दौरा कर शासन प्रशासन के संज्ञान में इसे लाया था तथा एक दिन पूर्व ही जिला पंचायत की सदस्य अनुपमा नेताम ने भी कलेक्टर डा. मिश्रा को वाटरफाल का दौरा करने का आग्रह किया था। जिस पर कलेक्टर डॉक्टर मिश्रा ने आज वॉटरफाल का दौरा कर इस स्थल का जायजा लिया। उन्होंने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा की ऐसे स्थल विरले ही मिलते हैं। उन्होंने इस नैसर्गिक स्थान के विकास के लिए पहल करने की बात कही जिससे यह एक पर्यटन स्थल बन सके और इस क्षेत्र के लोगो को रोजगार के अवसर मिल सकेंगें।

देवकोर जल प्रपात दुर्गम क्षेत्र में स्थित है। बालाघाट से बैहर जाने वाली सड़क पर उकवा से बिठली के लिए अलग रोड जाता है। बिठली से आमानाला जाने वाली सड़क पर कुछ दूर जाने के बाद बायी ओर एक रास्ता जाता है और इसी रास्ते पर लगभग 07 किलोमीटर दूरी पर किस नदी है और इसी नदी पर देवकोर जलप्रपात है। किस नदी उकवा के पास टीपागढ़ से निकलती है। बिठली के ग्राम पटेल मंगरू सिंह उईके ने बताया कि देवकोर जलप्रपात के आगे कुछ दूरी पर देवनदी का किस नदी का संगम स्थल है। इस संगम स्थल के पास ही राहमुंडा जलप्रपात भी है। देवकोर जलप्रपात के पास ही बाबा मंडी गुफा भी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom