ग्राम पौनार के शास0 उच्च0 माध्य0 विद्या0 पौनार परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस कार्यक्रम।
✍️ शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम के जनप्रतिनिधियो एवम विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षको का श्रीफल एवम स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मान।
पौनार उग्र प्रभा समाचार/मोनु ठाकुर - भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवम महान शिक्षाविद डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जन्म जयंती में प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस कार्यक्रम शास0 उच्च0 माध्य0 विद्या0 पौनार में बड़े ही हर्षोल्लास एवम उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में उपस्थित अतिथियों एवम संस्था प्रमुख तथा शिक्षको के द्वारा माँ सरस्वती एवम डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्रों में तिलक,माल्यार्पण एवम दीप प्रज्जवलित करके किया गया इसके बाद कक्षा 12 वी के छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना की गई एवम स्वागत गीत के माध्यम से आमंत्रित अतिथियो तथा शिक्षको का स्वागत सत्कार कर कार्यक्रम का आगाज हुआ कार्यक्रम के दौरान शास0 उच्च0 माध्य0 विद्या0 , महावीर विद्या मंदिर पौनार की छात्राओं द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए तत्पश्चात शिक्षक सम्मान के प्रारम्भ में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्या, ग्राम पंचायत सरपंच ,पंचगणो,पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष - उपाध्यक्ष के द्वारा उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं सम्मान
तिलकलगाकर एवम श्रीफल भेंट कर किया गया इसके पश्चात कक्षा 12वी के छात्र छात्राओं द्वारा आमंत्रित अतिथियों एवम शास0 उच्च0 माध्य0 विद्या0,महावीर विद्या मंदिर, निर्मल विद्या पब्लिक स्कूल परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं का तिलक लगाकर, पुष्पगुच्छ, श्रीफल एवम स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के बाद अतिथियों के द्वारा शिक्षको के सम्मान में एवम शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अपनी अपनी बात रखी एवम शिक्षक महिमा का गुणगान, समाज एवम देश विदेशो में शिक्षको का स्थान अग्रणी होने की बात कही। शिक्षक दिवस सम्मान में कक्षा 12 वी के छात्र छात्राओं द्वारा शास0 उच्च0 माध्य0 परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं पुष्पलता साहू, चिंतामणि तिलगाम, सतीश सूर्यवंशी, जी0एल0 परतेती, लक्ष्मी उइके, ममता वर्मा, अरविंद सूर्यवंशी ,ब्रजकुमार वर्मा ,दिलीप कनोजे,जियन लाल ककोडिया,रविशंकर यादव, कमलेश बिल्हा ,बसन्त वर्मा ,योगेश वर्मा ,वर्षा साहू , आरती पटवा , कमलेश विश्वकर्मा ,भावना वर्मा , दयाराम विश्वकर्मा, खेमचंद डेहरिया , जियनलाल ककोडिया महावीर विद्या मंदिर के संचालक आनन्द जैन विक्की कहार मनोज मलिक एवम शिक्षा परिवार , निर्मल विद्या पब्लिक स्कूल के संचालक अरविंद साहू ,अनिल साहू , प्रह्लाद यादव एवम साथी सर तथा मेडम का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम की समाप्ति में आभार प्रकट संस्था की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती पुष्पलता साहू द्वारा आमंत्रित अतिथियों के लिये दिया गया। शिक्षक दिवस में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्या लेखवती चैनसुख जंघेला सरपंच देवेंद्र सिंह राजपूत सेवानिवृत शिक्षक पी0डी0 बिल्हा सर , पंच राजू राजपूत, सीता राजपूत, पदम् डेहरिया, महेश राजपूत, लक्ष्मण यादव, मुन्ना राजपूत,मुकुंद कहार,पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रकाश साहू उपाध्यक्ष अशोक साहू, सेवा सहकारिता पौनार विभाग जे0 पी0 वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा अमरवाड़ा ग्रामीण मण्डल के मीडिया प्रभारी मोनू ठाकुर उपस्थित हुए।



