कलेक्टर श्री सुमन ने की 6 विकासखंडों के अंतर्गत संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा
सभी पात्र हितग्राहियों को मिले शासन की योजनाओंका लाभ, कोई भी पात्र छूटे ना-कलेक्टर श्री सुमन
छिन्दवाड़ा उग्र प्रभा समाचार
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले में हितग्राहीमूल और अ योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए मंगलवार से विकासखंडवार (आचार संहिता प्रभावशील क्षेत्रों को छोड़कर) समीक्षा बैठकें प्रारंभ की गई थीं। प्रथम दिन उन्होंने 5 विकासखंडों के अंतर्गत संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा के बाद दूसरे दिन 6 विकासखंडों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को प्रदान करने के लिए 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले की कार्ययोजना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता सर्वे की गुणवत्ता पर निर्भर करेगी, इसीलिए घर-घर सर्वे का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे।बुधवार को कलेक्टर श्री सुमन ने प्रातः 10.30 बजे से विकासखंड अमरवाड़ा और हर्रई की समीक्षा बैठक बारातघर नगर पालिका परिषद अमरवाड़ा के हॉल में कई
। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे से विकासखंड चौरई और बिछुआ की समीक्षा बैठक का आयोजन अन्नपूर्णा लॉन चौरई में किया गया था। इसके बाद कलेक्टर श्री सुमन ने विकासखंड छिंदवाड़ा और मोहखेड़ की समीक्षा शासकीय गर्ल्स कॉलेज छिंदवाड़ा के ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक में की। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सुमन ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर केंद्र एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को प्रदान किया जाना है जिससे कोई भी पात्र हितग्राही संबंधित योजना के लाभ से वंचित ना रहे। उन्होंने अभियान के प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं समयबध्द क्रियान्वयन के लिए शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों और जिले के लिए तैयार कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस अभियान में संबंधित सभी जिला अधिकारियों के साथ ही सभी क्लस्टर अधिकारियों को भी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम घर-घर सर्वे कर निर्धारित प्रपत्र में योजनाओं से वंचित रह गए पात्र हितग्राहियों की जानकारी प्राप्त की जायेगी। सर्वे का कार्य 8 सितंबर से प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण सर्वे के लिए ध्यान देने योग्य बातों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए सर्वे का कार्य पूरी गंभीरता और सावधानी से करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने सर्वे दल की सर्वे कार्य से संबंधित विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया। कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि सर्वे कार्य के बाद इसकी ऑनलाइन एंट्री सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के अंतर्गत तैयार सीएम जन सेवा अभियान के मॉड्यूल में की जायेगी । इसके बाद ऐसे हितग्राही जिन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाना है, संबंधित विभाग के अधिकारी के लॉगिन में दिखने लगेंगे, जिनके माध्यम से आवेदन का निराकरण करते हुए सभी पात्रों को ग्राम पंचायतवार और वार्डवार शिविरों का आयोजन कर योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत मुख्य रूप से विभिन्न विभागों की चिन्हांकित 33 हितग्राहीमूलक योजनाओं के संबंध में लोगों को जागरूक कर उनकी पात्रता से अवगत कराना है और शत-प्रतिशत पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। इन योजनाओं के अंतर्गत राजस्व विभाग की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व सीएम किसान कल्याण योजना, ग्रामीण विकास विभाग की स्वच्छ भारत मिशन व सीएम पथ विक्रेता योजना, सामाजिक न्याय विभाग की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं व आर्थिक सहायता योजनाओं, स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश, महिला एवं बाल विकास विभाग की पीएम मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना व सीएम बाल आशीर्वाद योजना, आपूर्ति विभाग की खाद्यान्न वितरण व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, श्रम विभाग की म.प्र.भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत भवन संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, जनजातीय कार्य विभाग की आहार अनुदान योजना, पशुपालन एवं डेयरी, सहकारिता और मत्स्य विभाग की किसान क्रेडिट कार्ड, उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की पात्रता और सर्वे के संबंध में पूरी जानकारी रखें, तभी सर्वे का कार्य गुणवत्तापूर्ण होगा। इन बैठकों में सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया व जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के.गुप्ता के साथ ही संबंधित एसडीएम सहित राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकाय (आचार संहिता प्रभावशील क्षेजैत्रों को छोड़कर), स्वास्थ्य, खाद्य, महिला एवं बाल विकास, जनजातीय कार्य, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सहकारिता, स्कूल शिक्षा, उद्योग विभाग आदि के खंड स्तरीय अधिकारी और क्लस्टर अधिकारी उपस्थित थे।