Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

श्री जी.पी.मेहरा साहब को प्रभारी प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीआईयू PWD बनने पर निमार्ण भवन पंहुच कर दी गई बधाईयाँ

 श्री जी.पी.मेहरा साहब को प्रभारी प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीआईयू PWD बनने पर निमार्ण भवन पंहुच कर दी गई बधाईयाँ  



(भोपाल उग्र प्रभा समाचार नितिन बैरागी जिला ब्यूरो ) आज श्री एस.एल.मेहरा राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहरा (झारिया )समाज विकास संघ  एवं उग्र प्रभा, मेहरा दर्शन समाचार के प्रधान संपादक एवं मित्रमंडली के द्वारा लोक निर्माण भवन पहुंचकर गुलदस्ता भेंटकर बधाई एवं शुभकामनायें दी गई। श्री मेहरा ने कहा कि मेहरा समाज आपकी इस उल्लेखनीय सफलता से गौरवान्वित हो रहा है आप इसी तरह प्रगति कर उच्च  शिखर पर पहुंचे हम ईश्वर  से  मंगल कामना करते हैं। इस अवसर पर उन्हे अखिल भारतीय मेहरा  (झारिया ) समाज  विकास संघ द्वारा प्रकाशित पत्रिका  विकास संकल्प भी  सौंपी गई । आदरणीय श्री जी पी मेहरा साहब  द्वारा  पत्रिका के लिए शुभ कामना संदेश प्रदान किया गया था। जो पत्रिका मै संलग्न है ।

श्री एस.एल.मेहरा जी ने उन्हे पत्रिका के संबंध मै बताया कि यह  सम्पूर्ण मेहरा समाज के लिए  उपयोगी है । इसमे मेहरा समाज के सभी वर्ग के शादी योग्य युवक युवतियो के रंगीन फोटो सहित बायोडाटा, शिक्षितबेरोजगारौ, महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने स्वरोजगार संबन्धी  विस्तृत जानकारी  विशेष रूप से दी गई है। इस अवसर पर श्री ब्रिजेश झारिया  राष्ट्रीय संगठन सचिव, 

श्री मनोज झारिया प्रान्तीय संगठन सचिव, श्री जी. एस.मेहरा  जिला संयोजक भोपाल, श्री संजय डेहरिया रीजनल मैनेजर विजनेस सर्विसेज भोपाल, महेश डेहरिया अमरवाडा, नितिन बैरागी जिला ब्यूरो उग्र प्रभा भोपाल उपस्थित रहे।


सभी ने श्री जी. पी. मेहरा साहब को अपनी ओर से  बधाई एवं अनेकानेक  शुभकामनाये दीं।श्री मेहरा द्रारा मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रहते हुए किये गये योगदान का उल्लेख किया गया समाजिक भवन निर्माण से लेकर समाज के रोग से ग्रस्त व्यक्तियों के ईलाज मे मदद मांगने पर विशेष सहयोग प्रदान किया हूं एवं मेहरा समाज महासंघ संगठन का नाम मेरे कार्यकाल में प्रभावशील, नामशील बनाने में प्रयासशील रहा हूं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom