पटवारी की भारी लापरवाही से पंजीयन के लिए भुगत रहे किसान
गेहूं उपार्जन पंजीयन कराने के लिए किसानों को दर दर भटकना पढ रहा है
पटवारी की गलती का खमियाजा भुगत रहे हैं किसान
लखनादौन उग्र प्रभा समाचार- गेंहु पंजीयन कराने के लिए किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है पटवारी द्वारा गलत तरीके से गिरदावरी करने पर किसानो का गेहूं बिक्री पंजीयन नही हो रहा है,
मामला लखनादौन तहसील के मेहरा पिपरिया हल्का का है पटवारी द्रारा मौबाइल एप से गिरदावरी आधी अधुरी कर दी गई है जिससे किसानो की फसल पोर्टल में नही दिख रही है इस वजह से किसानो को सेवा सहकारी समिति से लेकर पटवारी के घर तक चक्कर लगाना पढ रहा है, पटवारी का कहना है कि मेरे द्रारा गिरदावरी कर दी गई है, और सेवा सहकारी समिति आपरेटर का कहना है आपकी फसल पोर्टल पर नही दिख रही है आपका पंजीयन नही हो पायेगा पटवारी से सुधार करवाये पटवारी किसानो की बात मानने को तैयार नही है, अब बिचारा किसान क्या करें, आखिर प्रशासन इसका ध्यान क्यों नहीं दे रही है
एक और शिवराज सिंह चौहान बोलते हैं की हम किसानों के लिए गेहूं पंजीयन करवा कर उन्हें उचित मूल्य देंगे किसानो के साथ दौहरी नीति अपनाई जा रही है हर और से किसान को ही परेशान होना पढ रहा है।
लापरवाह कर्मचारियों पर प्रशासन कब शिकंजा कसेगा
* प्रभा न्यूज लखनादौन*
*ब्यूरो बब्लेश डेहरिया *
🌶️🌶️🌶️🌶️🌶️