Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

पटवारी की गलती का खमियाजा भुगत रहे हैं किसान गेंहूं पंजीयन के लिए दर दर भटक रहे हैं किसान

पटवारी की भारी लापरवाही से पंजीयन के लिए भुगत रहे किसान 

गेहूं उपार्जन पंजीयन कराने के लिए किसानों को दर दर भटकना पढ रहा है 


 पटवारी की गलती का खमियाजा भुगत रहे हैं किसान 

लखनादौन उग्र प्रभा समाचार-  गेंहु पंजीयन कराने के लिए  किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है पटवारी द्वारा गलत तरीके से गिरदावरी करने पर  किसानो का गेहूं बिक्री पंजीयन नही हो रहा है, 

मामला लखनादौन तहसील के मेहरा पिपरिया हल्का का है पटवारी द्रारा मौबाइल एप से गिरदावरी आधी अधुरी कर दी गई है जिससे किसानो की फसल पोर्टल में नही दिख रही है इस वजह से किसानो को सेवा सहकारी समिति से लेकर पटवारी के घर  तक चक्कर लगाना पढ रहा है, पटवारी का कहना है कि मेरे द्रारा गिरदावरी कर दी गई है, और सेवा सहकारी समिति आपरेटर का कहना है आपकी फसल पोर्टल पर नही दिख रही है आपका पंजीयन नही हो पायेगा पटवारी से सुधार करवाये पटवारी किसानो की बात मानने को तैयार नही है, अब बिचारा किसान क्या करें, आखिर प्रशासन इसका ध्यान क्यों नहीं दे रही है

  एक और शिवराज सिंह चौहान  बोलते हैं की हम किसानों के लिए गेहूं पंजीयन करवा कर उन्हें उचित मूल्य देंगे किसानो के साथ दौहरी नीति अपनाई जा रही है हर और से किसान को ही परेशान होना पढ रहा है। 

लापरवाह कर्मचारियों पर प्रशासन कब शिकंजा कसेगा


* प्रभा न्यूज लखनादौन*

*ब्यूरो बब्लेश डेहरिया *

🌶️🌶️🌶️🌶️🌶️

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom