Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

कवियों ने बिखेरा काव्य रंग शानदार काव्य गोष्ठी संपन्न

कवियों ने बिखेरा काव्य रंग शानदार काव्य गोष्ठी संपन्न


(छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार) आंचलिक साहित्यकार परिषद की छिंदवाड़ा इकाई द्वारा स्थानीय पेंशनर्स सदन में रविवार 27 फरवरी को अपरान्ह 2:00 बजे से काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के वरिष्ठ युवा और नवोदित पीढ़ी के साहित्यकारों ने काव्य पाठ किया। काव्य पाठ के बीच में कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा के विद्वान प्राध्यापक डॉ विजय कलमधार ने कवियों को कविता के प्रभावी प्रस्तुतीकरण पर अपने विद्वत्तापूर्ण उद्बोधन दिए। श्री कलमधार  ने कहा कि प्रभावी प्रस्तुतीकरण के लिए शब्दविन्यास,संवेदनाएं, शब्द शक्तियां और बिंबों का उचित उपयोग कवि को करना चाहिए। इस आयोजन में भाग लेने वाले कवि थे सर्व श्री नंद कुमार दीक्षित, विजय कलमधार, रणजीत सिंह परिहार, कालिदास बघेल, प्रशांत शर्मा, सीएल साहू (चौरई), हिम्मत सिंह बघेल, ईश्वर अथक (समस वाडा), रमाकांत मौर्य, अंकुर वाल्मीक, लक्ष्मण प्रसाद डेहरिया, श्रीमती चंद्र रेखा वर्मा, संजय सोनी, संगीता श्रीवास्तव, मनीष कुमार जैन( अमरवाड़ा) रमाकांत पांडे, रत्नाकर रतन,

 विशाल शुक्ला, निर्मला घई, डॉक्टर अमर सिंह, श्रीमती प्रीति जैन शुक्रवार, सहदेव कोल्हे, श्रीमती अनुराधा तिवारी, मोहिता मुकेश कमलेंदु', के के मिश्र कायर, विजय आनंद दुबे, रामलाल सराठे, नेमीचंद व्योम, शेफाली शर्मा,संगीता सिन्हा, प्रत्यूष जैन, अवधेश तिवारी, आस्था वर्मा, राजेंद्र यादव और आर के बंदेबार।

इस कवि गोष्ठी में हिंदी के साथ-साथ संस्कृत और बुंदेली की रचनाएं भी प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि डॉ विजय कलम धार थे और कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ अमर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि थे चौरई से पधारे श्री सी एल साहू,रत्नाकर रतन, पी दयाल श्रीवास्तव और रणजीत सिंह परिहार। कार्यक्रम का संचालन श्री नंद कुमार दीक्षित ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव श्री रामलाल सराठे ने।किया आयोजन प्रभावी और स्मरणीय रहा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom