भारत माता के लाल वीर सपूत शहीद मेजर अमित ठेंगे की माता जी स्व. श्रीमती लाता ठेंगें जी की पुण्यतिथि पर हुआ--अन्नदान
(छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार) अन्नदान शुध्द दान की प्रभारी हर्षा बनोदे ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में जन्मे भारत माता के लाल शहीद मेजर अमित ठेंगे की माता जी का जन्मदिन स्व. लता ठेंगे पर कैलाश नगर स्कूल शनिचरा बाजार दुर्गा मंदिर के पास गरीव परिवार में अन्य दान किया गया । KKFअन्नदान शुध्द दान की संस्थापक कीर्ति सुधांशु जी एवम समस्त सदस्त कार्यकारिणी का यह मत हैं कि कोई भी परिवार भूखा न सोये ,यह अपनों की सहभागिता से ही सम्भव हैं। छिन्दवाड़ा का साथ मिल रहा हैं इस पुण्य यज्ञ में। मेजर अमित ठेंगे एजुकेशन सोसायटी एवं शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति एवम अन्नदान शुध्दान की प्रभारी हर्षा बनोदे,सरंक्षण हेमन्त घोटे, सरंक्षण किरण चोकशे, सरंक्षण शंकर निमजे, उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा, सचिव अलका शुक्ला, सहसचिव कहकशा खानम, समाजसेवी अखिल सूर्यवंशी, देवी वाघमारे, अनिता शुक्ला पूजा चन्दवंशी, अरुणा पवार, चेनसिंग चन्द्रवंशी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।