संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने छिंदवाड़ा से सिमरिया तक की पैदल यात्रा
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा आज जिला छिंदवाड़ा जिला अस्पताल से नागपुर रोड सिमरिया हनुमान मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली गई और अपने स्थायी रूप से पदस्थापना की मांग के नारे लगाए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांग को लगातार शासन प्रशासन द्वारा दबाने की कोशिश कर रहा है जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर सेवाएं दी उन्हें सरकार द्वारा फूल बरसा कर सम्मानित किया गया था पांव पखारे गए थे किंतु जब वह अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं तो सरकार उनकी बात को अनसुना कर रही है संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को सरकार ने अपने साथ मिला लिया जिसका संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन ने खुला विरोध कर सड़क पर उतर आए हैं और अपनी जायज मांगों को लेकर छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सड़क पर सरकार के खिलाफ आ खड़े हुए हैं अगर शीघ्र ही सरकार द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी की मांग को स्वीकार नहीं की गई तो आगे और उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई जिसका विरोधी दल को फायदा मिल रहा है आगामी समय में विधानसभा चुनाव भी होना है और पूरे प्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी की संख्या लगभग 32000 से भी अधिक है अब देखना है कि सरकार इनकी मांगों को कहां तक पूरा कर पाती है उग्रप्रभा न्यूज से जिला संवाददाता एडवोकेट देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा