संयुक्त माली समाज महात्मा फुले समिति ने मनाई सावित्री बाई फुले जंयती
छिन्दवाड़ा उग्र प्रभा - : स्थानीय राजपाल चौक मे संयुक्त माली समाज महात्मा फुले समिति ने भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जंयती मनाई इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रकाश नारायण प्रधान पाठक अध्यक्ष सतीश दोडके मरोतीराव चरपे महादेव सातपुते संयोजक राजेश दोडके द्वारा दीपप्रज्वलित कर फोटो पर माल्यार्पण किया गया व माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर प्रकाश डाला गया समिति द्वारा पुरे जिले मे सदस्यता अभियान चलाने निर्णय लिया गया जिसका सदस्यता शुल्क 100 रूपये व बार्षिक आजीवन सदस्यता हेतु 1000 रूपये संरक्षक सदस्य 5000 रूपये निर्धारित किया गया व समिति प्रतिबर्ष प्रतिभाशाली सम्मान वर वधु सम्मेलन पुस्तिका निशुल्क समाज के बच्चो को कम्प्युटर ट्रेनिग व बोर्ड परीक्षा व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायेगी समिति द्वारा अगामी 11अप्रेल को 21सदस्यो की कार्यकारणीय व 51युवाओ की समिति आयोजन हेतु गठित करेगी इस अवसर पर परसराम बाडबुदे नामदेव सरोदे शेषराव चरपे पंजाबराव दोडकेबाबुराव धादोडे राजेश दोडके कोलाढाना जित्तु सूमेकार अखिलेश चरपे अजाबराव दोडके शुभम लाडे व समाजिक बंधु उपस्थित थे उग्रप्रभा न्यूज से जिला संवाददाता एडवोकेट देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा