मैटी जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई
अमरवाड़ा उग्र प्रभा - गुरुकुल मेडिकल इंस्टीट्यूट जो कि एन.एच.एम.ऑफ इंडिया नई दिल्ली बोर्ड से संबंध है जो की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अधिकृत है मैं इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जन्मदाता डॉक्टर काउंट सीजर मैटी जी का 214 वा जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इलेक्ट्रो होम्योपैथी एक नवीन पांचवी चिकित्सा पद्धति है जो प्राकृतिक ध्यान से शरीर को रोग से मुक्त कराती है इस कार्यक्रम मैं कार्यक्रम अध्यक्षता भाजपा के जिला महामंत्री माननीय टीकाराम चंद्रवंशी मुख्य अतिथि शासकीय स्नातक महाविद्यालय अमरवाड़ा के प्रोफ़ेसर श्री डॉक्टर रामनाथ झारिया सर के सानिध्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम को डॉक्टर रामनाथ झारिया सर जी ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर अपने विश्वास के साथ बताया कि बिना साइड इफेक्ट के रोग को दूर करने वाली यह एक प्राचीनतम पद्धति है डॉक्टर नवीन मालवीया जी ने अपनी प्रेक्टिस के अनुभव को बाटा और हमें बताया कि कैसे कम खर्चों में इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाइयां कैंसर मधुमेह थायराइड ब्लड प्रेशर साइटिका सर्वाइकल आदि असाध्य बीमारियों मैं आसान तरीके से ठीक कर रही है डॉक्टर योगेश वर्मा ने अपने वक्तव्य ने बताया कि कैसे बड़ी-बड़ी बीमारियों को कम से कम दवा देकर वह रोगी के रोग दूर कर रहे हैं गुरुकुल इंस्टिट्यूट के डॉक्टर संदीप मालवीय जी ने अपना आभार व्यक्त किया जिसमें हर्रई से डॉक्टर पुरुषोत्तम चौकसे जी अमरवाड़ा अखिलेश सूर्यवंशी डॉक्टर भेरोप्रसाद वर्मा चंदन चंद्रवंशी आदि चिकित्सा कार्य कर रहे हैं जिसमें गुरुकुल स्टाफ डॉली विश्वकर्मा रक्षा ठाकुर मुस्कान साहू क्ष मुस्कान चौरसिया सुमन वर्मा ज़्योति उईके अभिलाष यादव अंशुल सोनी आदि ने कार्यक्रम के सफल बनाने मे योगदान रहा