सिवनी जिले के गोंडेगाव निवासी चुन्नीलाल पटले को शेर ने मारा
सिवनी उग्र प्रभा समाचार - सिवनी के गोंडेगांव मे आज सुबह एक बाघ स्कूल में जा घुसा और वहां पर बाघ को देखकर स्थानीय निवासी चुन्नीलाल पटले पर शेर ने हमला किया जिस की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल है
उक्त घटना की सूचना वन विभाग के अमले को दी गई तब एक एसडीओ मौके पर पहुंचा ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया और बाघ कहीं छुप गया बाघ की तलाश जारी है ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है
उग्रप्रभा न्यूज से प्रधान संपादक नीलेश डेहरिया के साथ संवाददाता देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा


