Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

मुख्यमंत्री बिछुआ पहुंचकर करोडों की दी सौगात मंच सें सीएमएचओ छिंदवाड़ा और सीएमओ बिछुआ को किया सस्पेंड

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बिछुआ पहुंचकर किया सभा को संबोधित सीएमएचओ छिंदवाड़ा और सीएमओ बिछुआ को किया सस्पेंड 


बिछुआ/छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा जिले के ग्राम बिछुआ हेलीपैड से दोपहर 1:00 पहुंचे और स्थानीय भाजपा नेताओं ने और जिला प्रशासन ने उनका स्वागत किया तत्पश्चात पूजा अर्चना के बाद विधिवत विभिन्न लोकार्पण किया और छिंदवाड़ा को विभिन्न सौगात दी 


साथ ही जिला प्रशासन को आगाह करते हुए सीएम ने कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन आम जनमानस तक पहुंचना चाहिए और जो अधिकारी उक्त योजना का क्रियान्वयन आम जनमानस तक नहीं पहुंच जाएगा व शासकीय नौकरी करने लायक नहीं रहेगा इसी तारतम्य में जिला प्रशासन मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जी सी चौरसिया और बिछुआ विकासखंड के सीएमओ को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण सभा से ही सस्पेंड कर दिया और नवांकुर समिति प्रस्फुटन समितियां एवं पंचायतों में निगरानी समिति के माध्यम से जनमानस को लाभ पहुंचाने की बात कही ग्राम पंचायतों को ग्रामसभा के माध्यम से कई अधिकार प्रदान किए पेसा एक्ट आदिवासी अंचलों में ग्रामीण को वन अधिकार पट्टा प्रदान करने की बात कही इस अवसर पर जिला कलेक्टर शीतला पतले सहित जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि सहित भाजपा नेता गण मौजूद रहे हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री को श्रोता गणों ने सुना

प्रदेश में सरकार भोपाल से नहीं चौपाल से चलेगी-मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक हजार करोड़ रूपये से अधिक

के विकास कार्यो का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

छिन्दवाड़ा/ 09 दिसंबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत छि़दवाड़ा जिले के 4 लाख 81 हजार 285 हितग्राहियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्रों का वितरण  किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मैं जब भी आता हूं छिंदवाड़ा की जनता को विकास कार्यो की सौगात देता हूं। मेरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछुआ की घोषणा की गई थी और इसका भूमिपूजन मैंने ही किया और आज लोकार्पण भी किया गया है । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे जो भी घोषणा करते है उसको पूरा कर जनता को समर्पित करते हैं । मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को नगर परिषद बिछुआ जिला छिदवाड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आयोजित कार्यक्रम में एक हजार करोड़ 35 लाख 75 हजार रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया ।

बहन-बेटियों पर अत्याचार करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समाज में बेटियों का महत्व बताते हुये कहा कि बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती है,  इसलिये प्रदेश में बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ है । उन्हें बहुत प्रसन्नता होती है कि जिन बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के वचन पत्र वितरण किये गये, अब वे उच्च शिक्षा के लिये कॉलेज जा रही हैं । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटियों की पढ़ाई के लिये हर संभव मदद करने की बात कही । उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज, इंजीनिरिंग कालेज, आईआईएम, आईआईटी जैसी उच्च शिक्षा की पढ़ाई शासकीय/अशासकीय कालेज में पढ़ने पर बेटियों की फीस सरकार के खजाने से भरी जायेगी । प्रदेश में मां-बेटियों को सम्मान मिले इसके लिये लगातार काम किये जा रहे हैं । प्रदेश में महिलाओं के साथ दुराचार करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा, उन्हें फांसी पर चढ़ाया जायेगा ।


जनसेवा अभियान में शासन की 38 योजनाओं से 83 लाख हितग्राहियों के नाम जोड़े गये हैं-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब जनता का राज होगा, सरकार अब भोपाल से नहीं चौपाल से चलेगी । प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत गांव-गांव में शिविर लगाकर हितग्राहियों का चयन किया गया है जिससे गांव के गरीबों और आम जन को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिये दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, बल्कि विभागीय अमला गांव-गांव में शिविर लगाकर हितग्राहियों का चयन कर उन्हें हितलाभ का वितरण करें । प्रदेश में इस अभियान में शासन की 38 योजनाओं से 83 लाख हितग्राहियों के नाम जोड़े गये हैं। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रारंभ होने से इसका लाभ गरीबों और जरूरतमंदों को मिला है, अब उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के हितग्राहियों को अगले महीने से हितलाभ देना प्रारंभ किया जायेगा । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में विशेष अभियान चलाकर छूटे हुये लोगों के नाम पुन: जोड़े जायेंगे । उन्होंने कहा कि सरकार के पास गरीबों के लिये पैसों की कमी नहीं है ।

माफियाओं और दलालों को पूरी तरह समाप्त करने का अभियान-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के एक विकासखंड में राशन वितरण में गड़बड़ी करने का समाचार मिला है। उन्होंने कलेक्टर को राशन वितरण करने में गड़बड़ी की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गरीबों के राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों को जेल भेजा जायेगा । प्रदेश में माफियाओं और दलालों को पूरी तरह समाप्त करने का अभियान प्रारंभ है । अच्छा काम करने वालो को सम्मानित करूंगा और गड़बड़ करने वालो को नही छोड़ूंगा । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंचाई कांप्लेक्स के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली । उन्होंने इस निर्माण के कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गांव में बिजली नहीं मिलने की शिकायतों का समय पर निराकरण करने को कहा जिससे नागरिकों और किसानों को बिजली की असुविधा न हो । उन्होंने खराब या जले हुये ट्रांसफार्मरों को 3 दिवस में बदलने को कहा ।

2 अधिकारी सस्पेंड और अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को बधाई-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार जनता के प्रति जबाबदेह होती है, इसलिये जनता के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया और अनुपस्थिति पर सीएमओ श्री चंद्रकिशोर भंवरे को निलंबित कर दिया । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले में बेहतर काम करने वाले जनपद पंचायत बिछुआ की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ममता कुलस्ते और पटवारी श्री राकेश खरपुसे, सचिव श्री जयराम शाह आदि को बधाई दी ।

पेसा एक्ट किसी भी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के 89 विकासखंडों में पेसा एक्ट लागू किया गया है । ग्राम सभा में गांव के सभी नागरिक शामिल होंगे । पेसा एक्ट किसी भी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है । उन्होंने बताया कि पेसा एक्ट लागू होने से जल, जंगल और जमीन में ग्राम सभा का अधिकार होगा । पेसा एक्ट लागू होने पर पटवारी और बीटगार्ड को ग्राम सभा के सामने खसरा, नक्शा एवं बी1 का वाचन करना होगा जिससे गड़बड़ी होने पर तत्काल पता चल सके और सुधार किया जा सके । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेसा एक्ट लागू होने से आदिवासियों की जमीन कोई नहीं हड़प सकेगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण का कुचक्र नही चलेगा और लव जेहाद को पनपने नहीं दिया जायेगा । आदिवासियों की जमीन हड़पने का काम नहीं होगा, ग्राम सभा इसमें हस्तक्षेप कर इसे रोक सकेगी । गांव के रेत, पत्थर, गिट्टी आदि गौण-खनिज पर ग्राम सभा का अधिकार होगा । ग्राम सभा गौण-खनिज की नीलामी के संबंध में निर्णय ले सकेगी । उन्होंने कहा कि 2 प्रकार की वनोपज हैं इसमें हर्रा, बहेड़ा, आंवला, चिंरौंजी सहित समस्त वनोपजों के संग्रहण और विक्रय के लिये ग्राम सभा को अधिकार दे दिेये गये है । ग्राम सभा तेंदूपत्ता तोड़ने और बेचने का कार्य भी कर सकेगी । उन्होंने तेंदूपत्ता तोड़ने और बेचने वाली ग्राम सभाओं को इस संबंध में 15 दिसंबर तक प्रस्ताव पारित कर वन विभाग को उपलब्ध कराने को कहा है । तेंदूपत्ता तोड़ने और बेचने वाली ग्राम सभा को वन विभाग द्वारा प्रशिक्षण देकर उनकी मदद की जायेगी ।

गांव में शराब की दुकान खुलेगी या नहीं खुलेगी इसका निर्णय अब ग्रामसभा करेगी-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्राम सभा मनरेगा के कार्यो के मस्टररोल का निरीक्षण कर सकेगी । ग्राम पंचायत सचिव को काम करने वाले मजदूरों की जानकारी ग्राम सभा को देनी होगी । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि गांव से मजदूर ले जाने वाली एजेंसियों को ग्राम सभा को सूचना देनी होगी । ऐसा नहीं करने वाले एजेंसियों के विरूध्द कार्यवाही की जायेगी । गांव में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश करने पर उन्हें ग्राम सभा को बताना होगा । उन्होंने कहा कि गांव में शराब की दुकान खुलेंगी या नहीं खुलेंगी इसका निर्णय अब ग्राम सभा करेगी । ग्राम सभा विशेष अवसरों या त्यौहारों पर कलेक्टर को आवेदन देकर ड्राय-डे घोषित करवा सकती है । इस दिन गांव में कोई भी शराब की दुकान नहीं खुलेगी । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि ग्राम सभा आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल, छात्रावास, अस्पताल आदि के बेहतर संचालन के लिये निर्णय ले सकेगी । साथ ही मछुआरों के अधिकारों को सुरक्षित करते हुये तालाब और जल प्रबंधन का कार्य भी करेगी । ग्राम सभा गांव के छोटे-मोटे झगड़ों का निपटारा कर सकेगी। इसके लिये शांति विवाद निवारण समिति काम करेगी जिससे गांव के विवादों का निपटारा गांव में ही समाप्त किया जा सके । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान और पेसा एक्ट नागरिकों के जीवन में बदलाव लायेगा  जिससे उनका जीवन बेहतर बन सके । इस अवसर पर सिवनी विधायक श्री मुनमुन राय, पूर्व मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड़ व श्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, पूर्व विधायक सर्वश्री रमेश दुबे, नत्थन शाह कवरेती, मारोतराव खवसे, ताराचंद बाबरिया, उत्तम ठाकुर र्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, जबलपुर संभाग के आयुक्त श्री बी.चंद्रशेखर, पुलिस महानिरीक्षक श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, रमेश पोफली, दौलत सिंह ठाकुर, शेषराव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom