Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

नवागत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के द्वारा किसानो को सर्वप्रथम प्राथमिकता देते हुए मार्कफेड गोदाम का किया औचक निरिक्षण

 नवागत कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा मार्कफेड खाद गोदाम का औचक निरीक्षण छिंदवाड़ा जिले के कृषकों की माँग के अनुसार लगातार सुनिश्चित की जायेगी खाद की उपब्धता-कलेक्टर श्रीमती पटले 



छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - :
नवागत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा आज मार्कफेड के खाद गोदाम छिंदवाड़ा का प्रशासनिक अधिकारियों और उप संचालक कृषि के साथ औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उर्वरक वितरण व्यवस्था देखी, किसानों से चर्चा की और ज़िला विपणन अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये । उन्होंने जिले के कृषकों को मांग के अनुसार लगातार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। आज मार्कफेड गोदाम के 4 विक्रय केंद्रों से लगभग 130 किसानों को उर्वरक का विक्रय किया गया।उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने इस दौरान अवगत कराया कि आज यूरिया की एक और रैक प्राप्त हो गई है जिससे ज़िले को लगभग 2200 मैट्रिक टन यूरिया और प्राप्त हो जायेगा। इसके साथ ही इफ़को की एक यूरिया रैक ट्रांजिट में हैं जिससे अगले दो दिवस में 2000 मैट्रिक टन यूरिया और मिल जायेगा। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री मनोज कुमार प्रजापति, तहसीलदार श्री अजय भूषण शुक्ला, जिला विपणन अधिकारी श्री अप्रेष प्रेमी, सहायक संचालक कृषि सर्वश्री धीरज ठाकुर, दीपक चौरसिया व नीलकंठ पटवारी व निरीक्षक सुश्री श्रध्दा डेहरिया सहित किसान भाई और मैदानी अमला उपस्थित था!! 

उग्र प्रभा न्यूज से प्रधान संपादक नीलेश डेहरिया के साथ जिला संवाददाता एडवोकेट देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom