शासकीय प्राथमिक शाला छुआदेही में मनाया गया बालमेला
अमरवाड़ा उग्र प्रभा समाचार (मोनु ठाकुर ) बालदिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला छुआदेही अमरवाड़ा में बालमेला का आयोजन किया गया। स्कूल के छोटे छोटे बच्चों द्वारा समोसा, ब्रेडपकोड़ा, जलेबी, गुपचुप, नमकीन, बिस्किट, चाकलेट, गुब्बारे, सिगाड़ा, अमरूद, खिलौने और सब्जी की दुकान लगाई गई। गांव वालों और पालकों की जबरदस्त भीड़ में सब लोगों ने खूब आनंद उठाया। मेले में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अहिरी वेशभूषा में बच्चों द्वारा नृत्य का आयोजन किया गया, जिसे देख सभी बच्चों और पालकों ने भरपूर आनंद लिया।छुआदेही के लिए यह प्रथम बालमेला का अनुभव शानदार रहा। कार्यक्रम की शुरूआत जनपद सदस्य संतोष वर्मा पिछड़ा वर्ग युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि शंकर पटेल सरपंच राजेश जैन, उपसरपंच विनोद वर्मा गनपत उसके और ग्रामीण जन उपस्तिथ रहे। शाला परिवार से प्रभारी अनुज डेहरिया, भोले नेमा, रामचरण वर्मा, रामकुमार उइके सर द्वारा कार्यक्रम का शानदार संचालन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों और गांव वालों के द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई।