छिन्दवाड़ा प्रवास पर छत्तीसगढ़ महामहिम
उग्र प्रभा (देवेंद्र वर्मा )- छिन्दवाड़ा जिले की गौरव, छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके रविवार को तीन दिवसीय प्रवास पर राजधानी रायपुर से छिन्दवाड़ा पहुंची, इस दौरान इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कलेक्टर शीतला पटले, प्रभारी एसपी विनायक वर्मा सहित प्रशासनिक महकमे ने उनकी अगवानी की और स्वागत किया, महामहिम राज्यपाल जिला मुख्यालय में 15 नवम्बर को आयोजित होने वाले जन-जातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगी।