अंत्योदय की विचारधारा को चरितार्थ करते हुए जुन्नारदेव विधानसभा के भाजपा नेता पूर्व प्रत्याशी आशीष ठाकुर पंद्राम पहुंचे तामिया के अंतिम छोर बोधल कछार के गुड़ी विरधा
इस जटिल एवम कठनाई वाले क्षेत्र में न कोई नेता जाता न उनकी कोई सुध लेता।
तामिया उग्र प्रभा समाचार - जनजातीय जागरण मंच द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी जन्म जयंती के "सेवा सप्ताह" के प्रथम दिवस 147 वी जन्म जयंती पर 147 वृक्षारोपण एवम भगवान की पूजा अर्चना ,,गुड़ी वर्धा के ग्रामीण जनों के बीच पहुंच कर मनाई।।एवम उनकी समस्याओं को सुना और जल्द समस्याओं को दूर करने की बात कही।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से *मंडल अध्यक्ष श्री सुनील मर्सकोले,बालक दास चौहान जी,महामंत्री लेख राम राय जी ,किसोरी लाल यादव,सरपंच सतीस नहेलिया ,विनय साहू,कमलेश यादव,हरिओम यादव ,रिंकू साहू,विशाल विश्वास,हेमंत चौकसे,गणेश यादव ,नानक लाल यादव,दीपक राय,सागर ठाकुर,निर्मल श्रीवास ,छोटे वीर भारती ,सन्नी भारती*, सहित मातृशक्ति एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।।