अमरवाड़ा तहसीलदार छवि पंत ने धसनबाड़ा में जमीन मामले में पद का दुरुपयोग करते हुए एक बुजुर्ग दलित महिला की पिटाई
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा तहसीलदार छवि पंत के समक्ष अतिक्रमण का मामला बिस्तु/मानक डेहरिया ग्राम धसनवाड़ा का अमरवाड़ा तहसील में चल रहा था।हल्का पटवारी संजय डोबलेकर के द्रारा ग्राम के एक अन्य व्यक्ति के नाम सें फर्जी अतिक्रमण का केस बनाकर गेहुं चना की फसल को दर्शा दिया गया। तहसील कार्यालय में आधा भाग दिलाने के लिए आवेदन कर दिया। तहसील न्यायालय मे छः माह पेशी चल रही है। बिस्तुराम पिता मानक मेहरा शासकीय उक्त भूमि पर पचास वर्षों से काबिज है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश जो जहा काबिज है, उसे हटाया नही जा सकता है। इन आदेशों की अवहेलना करते हुए
तहसीलदार छवि पंत ने सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन करते हुए नियम कानून को ताक पर रखकर अपने पदीय कर्तव्यो का दुरूपयोग कर पहले से अतिक्रमित जमीन को पटवारी सजंय डोबलेकर ने एक अन्य व्यक्ति के नाम से झूठा अतिक्रमण का मामला तैयार कर आधा हिस्सा देने के लिए ग्राम धसनवाडा शनिवार को पटवारी के साथ पंहुची। और बिस्तुराम और पत्नी कृष्णा बाई को काबिज भूमि छोडने के लिए दबाब बनाने लगी। जीसीबी लाकर उक्त भूमि पर बना मकान को तोडने की हिदायत दी जाने लगी। महिला के द्रारा आत्म हत्या करने का प्रयास किया। तभी तत्काल बिस्तुराम डेहरिया के पत्नी बुजुर्ग 65वर्षीय दलित महिला कृष्णा डेहरिया से तहसील दार छवि पंत अभद्र टिप्पणी कर गुंडागर्दी में उतारु होकर तीन चार हाथ मार दिया जिससे मोके पर महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। सरेयाम बेज्जत किया जिससे ग्रामीणों मे व्यापक आक्रोश व्याप्त हो गया है बुजुर्ग महिला के परिजनों व ग्रामीणों ने छवि पंत की बर्खास्तगी और समुचित कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर महोदया से की है। शीघ्र ही न्याय नहीं मिला तो प्रदेश के मुखिया व छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री सहित जिले के सांसद को उक्त घटनाक्रम से अवगत कराया जायेगा। और एससी आयोग सहित न्यायालयीन कार्यवाही भी तहसीलदार के विरुध की जाने की तैयारी चल रही हैं