Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

22 नवम्बर को राज्य स्तरीय कुश्ती गुरैया छिंदवाड़ा में आयोजित


22 नवम्बर को राज्य स्तरीय कुश्ती गुरैया (छिंदवाड़ा ) में आयोजित 


 छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - जिला कुश्ती संघ के मीडिया प्रभारी एडवोकेट देवेंद्र वर्मा ने बताया कि छिंदवाड़ा खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जिला कुश्ती संघ के सहयोग से गुरैया में विशाल राज्य स्तरीय कुश्ती का आयोजन किया गया है कुश्ती संघ से जुड़े विजय वाघमारे और कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के सभी पहलवानों को आमंत्रण भेजा गया है और प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है यह कुश्ती मैट पर खेली जाएगी सभी पहलवानों के रुकने खाने की समुचित व्यवस्था की जायेगी  7:30 किलो हैवीवेट के पुरुष वर्ग विजेता को 15000 उपविजेता 10000 तृतीय 5000 इसी प्रकार 65 से 75 केजी पुरुष वर्ग को 5100 उपविजेता 4100 तृतीय 3100 51 से 65 किलोग्राम के पुरुष वर्ग के लिए विजेता को 4100 उपविजेता 3133 2100 और 0 से 50 किलोग्राम पुरुष वर्ग के विजेता को 3100 उपविजेता को 2100 और तृतीय 1100 इसी प्रकार महिला वर्ग ओपन विजेता को 4100 उपविजेता 2100 तृतीय 1100 सभी पहलवान निर्धारित समय पर 22 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को कुश्ती स्थल ग्राम पंचायत गुरैया जिला छिंदवाड़ा में जिला कुश्ती संघ एवं  खेल व युवक कल्याण विभाग आयोजक गण से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे खेल के नियम व शर्तें सभी कुश्ती  चित पट के आधार पर होगी समय समाप्त होने पर अंकों के आधार पर फैसला किया जाएगा निर्णयाको का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा प्रतियोगिता के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए पहलवान स्वयं जिम्मेदार होंगे समिति की जिम्मेदारी नहीं होगी भाग लेने वाले सभी पहलवान कुश्ती स्थल पर सुबह 9:30 पर आवश्यक पहुंचे 10:00 बजे से वजन प्रारंभ कर दिया जाएगा वजन सिर्फ एक बार किया जाएगा मार्गदर्शक एवं संरक्षक जिला कुश्ती संघ छिंदवाड़ा विशेष सहयोगी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग छिंदवाड़ा आयोजक ग्राम पंचायत गुरैया समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी रहेंगे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom