युवा पर्वतारोही नीरज डेहरिया ने नेपाल स्थित कालापत्थर पीक और माउंट एवरेस्ट
बेस कैंप फतह कर 100 दिनों में 4 बड़े अभियान सफलतापूर्वक किये पूर्ण उग्रप्रभा न्यूज़
छिंदवाड़ा पर्वतारोही नीरज डेहरिया ने 14 नवम्बर 2022 को शाम 4:15 बजे नेपाल स्थित कालापत्थर पीक फतह की जिसकी ऊंचाई 5550 मीटर है श्री डेहरिया ने 15 नवम्बर को सुबह 9:25 बजे माउंट एवरेस्ट बेस कैंप जिसकी ऊंचाई 5364 मीटर है, में देश का तिरंगा लहराया और मध्यप्रदेश शासन व जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद छिंदवाड़ा के बैनर तले अपने इस अभियान को सफल बनाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पूर्व श्री नीरज डेहरिया ने 15 अगस्त को 1050 किलोमीटर साइकल एक्पीडिशन पूर्ण किया और प्रधानमंत्री के आव्हान पर चल रहे हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिये छिंदवाड़ा से लाल किला दिल्ली तक की यात्रा की उन्होंने 2 अक्टूबर गांधी जयंती की सुबह 10:50 बजे कश्मीर के लद्दाख रीजन स्थित माउंट मचोइ पीक फतह की जिसकी ऊंचाई 5693 मीटर है इसके साथ ही नीरज डेहरिया 100 दिनों में 4 बड़े एक्पीडिशन पूर्ण करने वाले पर्वातारोही बन गये हैं ।
उल्लेखनीय है कि श्री नीरज डेहरिया जिले की चौरई तहसील के छोटे से गांव माचीवाड़ा के निवासी है नीरज के पिता श्री शिवप्रसाद डेहरिया पेशे से एक छोटे किसान व माता श्रीमती गीता डेहरिया गृहणी हैं। अब नीरज की नजर दुनिया की सबसे ऊंचीं चोटी माउंट एवरेस्ट 8848.86 मीटर पर तिरंगा लहराकर पूरी दुनिया में जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने पर है अपनी इस सफलता पर नीरज ने जिला प्रशासन के विशेष सहयोग के लिये जिला प्रशासन का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है
उग्रप्रभा न्यूज़ से प्रधान संपादक नीलेश डेहरिया के साथ जिला संवाददाता एडवोकेट देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा