_मेले में दर्शन करने आए लोगों से भेंट कर भंडारा महाप्रसाद का किया वितरण।
चौरई उग्र प्रभा समाचार - 16 नवंबर 2022 को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोंगरदेव में आयोजित मेले में माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह, पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह जी, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारियों सहित पहुंचे, मेले में घूम कर आनंद प्राप्त किया एवं श्रद्धालुओं से सौजन्य भेंट की। पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह जी की ओर से वितरित भंडारा महाप्रसाद में शामिल होकर मेले में घूमने आए लोगों को भंडारा महाप्रसाद का किया वितरण।इस अवसर पर- छबील सिंह ठाकुर जी, ईश्वर सिंह चौधरी, अमित चौरसिया, रामू वर्मा, रामेश्वर सोनी, शिशुपाल पटेल, आनंद पटेल, गुरु राज, महेश जम्हारे, मुकेश वर्मा, शिव यादव, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, श्रद्धालु उपस्थिति रहे।


