बामसेफ का 15वां जिला अधिवेशन जिला सिवनी मध्यप्रदेश में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
सिवनी उग्र प्रभा समाचार :- दिनांक 08 नवंबर 22 को बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का 15वां जिला अधिवेशन सात फेरे सेलिब्रेशन लान , जिला सिवनी मध्यप्रदेश में भारी सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि:- रामलखन सोनी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा नई दिल्ली)विशिष्ट अतिथि:-(1) माननीय अनिल गेडाम (प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय आदीवासी कर्मचारी संघ महाराष्ट्र।विशिष्ट अतिथि (1) एडवोकेट मिलिंद वानखेड़े,(प्रदेशाध्यक्ष, इंडियन लायर्स प्रोफेशनल एसोशिएशन भोपाल म.प्र.) (2)एडवोकेट देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय ओबीसी महासभाअध्यक्षता:- माननीय प्रोफेसर विलास खरात,(राष्ट्रीय महासचिव बामसेफ नई दिल्ली ) द्वारा की गई।
निर्धारित विषयों पर स्थानीय अतिथियों द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए। बामसेफ के राष्ट्रीय महासचिव माननीय प्रोफेसर विलास खरात साहब के प्रबोधन से प्रभावित होकर मूलनिवासी सामाजिक निष्ठावान सदस्यों, द्वारा अपने जन्मदिन, पुण्यतिथि, से पैसा बचाकर मूलनिवासी बहुजनों की आजादी हासिल करने के लिए आंदोलन निर्माण निधि, बामसेफ परिवार की ओर से एवं बामसेफ युनिट जिला सिवनी की ओर से 89500.00(नवासी हजार पांच सौ रुपए) अधिवेशन के मंच पर बामसेफ के राष्ट्रीय महासचिव माननीय विलास खरात साहब को सौंपा गया ,एवं अधिवेशन में उपस्थित अतिथियों एवं सभी मूलनिवासी, सदस्यों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का आभार प्रदर्शन के पश्चात समापन की घोषणा बामसेफ जिला अध्यक्ष यु.एस.कुरचे जी द्वारा किया गया। बामसेफ अधिवेशन को सफल बनाने में बामसेफ जिला युनिट ,भारत मुक्ति मोर्चा, इंडियन लायर्स प्रोफेशनल एसोशिएशन , राष्ट्रीय आदीवासी एकता परिषद, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एडवोकेट डी.आर.वाघमारे,जबाब सिंह उइके, एडवोकेट ,नारायण वोपचे, एडवोकेट एम.रहमान, अशोक डहेरिया, दशरथ डहेरिया,डी.एस.डहेरिया, दीपक गेडाम, एडवोकेट योगेन्द्र योगी, संतोष डहेरिया, नागेंद्र वासनिक,राजू मरकाम,भी.एल.गेडाम, महेंद्र मरावी,मनेष ककोड़िया, जीतेंद्र मेश्राम,ओ.पी.डहेरिया, रविप्रकाश डहेरिया, मुकेश रंगारी जी एडवोकेट बलदास डेहरिया एडवोकेट राजेश संगोडे का सराहनीय सहयोग रहा। बामसेफ युनिट/परिवार आपका आभार व्यक्त करता है। बामसेफ संघठन की विचारधारा एवं उद्देश्य से सहमत मूलनिवासी बामसेफ से जुड़ने हेतू संपर्क कर बामसेफ संघठन को ज्वाइन कर सकते हैं।