शीतला पटले नवागत कलेक्टर छिंदवाड़ा ने प्रथम महिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - ,,,जिला छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है सागर में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ रही श्रीमती शीतला पटले ने आज दोपहर प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया अपर कलेक्टर ओपी सनोडिया ने पदभार ग्रहण करवाया एवं प्रशासनिक मंडल द्रारा पुुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
श्रीमती शीतला पटले मूलतः बालाघाट जिले की निवासी हैं इन्होंने प्राथमिक शिक्षा वारासिवनी में शिक्षा ग्रहण करने के बाद विदेशों में रहकर इंग्लैंड और जर्मनी में पूरी शिक्षा ग्रहण किया यूपीएससी की परीक्षा 2014 में लेकर आईएएस बनी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा और जिला पंचायत छिंदवाड़ा में वैनगंगा पवार समाज ने उनका स्वागत सत्कार किया था छिंदवाड़ा जिले में प्रथम महिला कलेक्टर के रूप में नवागत कलेक्टर बनी है जिला महिला बाल विकास कार्यालय में पदस्थ जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री मोनिका विसेन की छोटी बहन है नवागत कलेक्टर ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिला कलेक्टर कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों की पहली प्रशासनिक बैठक लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन आम जनमानस तक पहुंचाने का आदेश भी राजस्व अधिकारियों को दिया गया उग्रप्रभा न्यूज से जिला संवाददाता एडवोकेट देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा