अमरवाड़ा नगर पालिका परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
अमरवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - नगर पालिका परिषद अमरवाड़ा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह बारात घर अमरवाड़ा में भोपाल नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम नारायण ठाकुर एवं पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे के विशिष्ट आतिथ्य तथा भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी पूर्व जिला महामंत्री उत्तम ठाकुर लोकेश्वर प्रसाद तिवारी सीताराम कटारे के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ
समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियों को तहसीलदार अमरवाड़ा छवि पंत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इससे पूर्व सभी अतिथियों का पुष्प हार एवं शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया भारत माता का पूजन अतिथियों द्वारा किया गया I मंचासीन अतिथियों द्वारा उपस्थित जन समुदाय पर पुष्प वर्षा कर नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया शपथ ग्रहण समारोह को सभी अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया एवं नवगठित परिषद से नगर विकास के लिए संकल्पित रहने का आह्वान किया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष नेमा बालकृष्ण साहू जगदीश सोनी जनपद अध्यक्ष निलेश कंगाली पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ललिता वर्मा देवेंद्र जैन रज्जू चौरसिया भूप सिंह पटेल पत्रकार सलीम खान नगर कांग्रेश कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र जैन दुर्गा बंशकार मुकेश यादव सुबोध श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में नगरवासी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट नितिन तिवारी एवं आभार प्रदर्शन मनोज सराठे द्वारा किया