40 दिवसीय गायत्री महामंत्र सामूहिक साधना पूर्णाहुति गायत्री शक्तिपीठ छिंदवाड़ा में संपन्न

छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकूंज हरीद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ मधुबन कॉलोनी छिंदवाड़ा में 40 दिवसिय गायत्री महामंत्र सामूहिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर अरुण पराड़कर जिला प्रभारी, मीडिया एवं गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना द्वारा कार्यक्रम के विषय में बताया कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरीद्वार के संरक्षण में आगामी अप्रैल 2023 विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह छिंदवाड़ा की सफलता हेतु समस्त जिला के सभी शाखावो के माध्यम से 1500 साधकों द्वारा गुरु पूर्णिमा से जन्माष्टमी तक 40 दिन तक निरन्तर 33 गायत्री महामंत्र की माला नियमित करने के पश्चात आज पूर्णाहूति सभी शाखा के साथ गायत्री शक्तिपीठ मधुवन कालोनी छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ ।
समापन अवसर पर जिला समन्वयक दिनेश देशमुख जी द्वारा सभी साधकों को साधना की पूर्णता हेतु आभार एवं शुभकामनाएं दी गई साथ ही अप्रैल 23 में संपन्न होने वाले विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह गायत्री शक्तिपीठ छिंदवाड़ा की सफलता हेतु प्राण पन से जुड़कर कार्य करने की कार्योजन बताई गई साथ ही कार्यक्रम के सफलता हेतु सभी कार्यकर्ताओ द्वारा अशदान अनुदान की घोषणा की गई। साथ ही जिले के सभी सदस्यों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु निमंत्रण देने की कार्योजना बनाकर टीम बनाकर कार्य करने हेतु संकल्प लिया गया।सभी में महाप्रसाद ग्रहण कर समापन हुआ।