MPEB के आउटसोर्स (ठेका) कर्मचारियों की छंटनी मै. ईलाइट वर्क्स ने निकाले छिंदवाडा के 25 से अधिक कर्मचारी, यूपी के लोगों को दी नौकरी.
एसई आफिस पर 11 को देंगे धरना, सांसद नकुलनाथजी से मिलेंगे पीड़ित कर्मचारी
उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा- असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स ठेका कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक वासुदेव शर्मा ने MPEB के अधिकारियों एवं कंपनियों के सुपर वाईजरों पर छिंदवाड़ा के स्थानीय लोगों को नौकरी से निकालने एवं उनके स्थान पर दूसरे शहरों, प्रदेशों के लोगों को नौकरी पर रखने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ब्रिक्स इंडिया ने सुपरवाइजर तक बाहर के लोगों को बनाया है वहीं मै. ईलाइट वर्क्स ने छिंदवाड़ा के लोगों को नौकरी से निकालकर उनके स्थान पर यूपी के लोगों को नौकरी पर रख लिया है। ब्रिक्स इंडिया के सुपरवाईजरों ने 150 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के नोटिस थमा दिए हैं। ब्रिक्स इंडिया के बाद ताजा मामला मै. इलाईट वर्क्स का है, जिसने अति उच्च दबाव लाईनों के संधारण का 2018 से काम करने वाले 25 से अधिक कर्मचारियों को बिना सूचना के काम से निकाल दिया है और उनके स्थान पर यूपी के लोगों को काम पर रखा है।
शर्मा ने कहा कि ब्रिक्स इंडिया कंपनी के सुपरवाईजरों ने लाखों की वसूली कर्मचारियों से की है, जो कर्मचारी 30-40 हजार रूपए दे देता है, उसे यथावत काम पर रख लिया जाता है, वसूली का यह पूरा खेल अधिकारियों, सुपरवाइजर की मिली भगत से चल रहा है, जिसमें कर्मचारी परेशान हो रहा है।
आल डिपार्टमेंट आउटसोर्स ठेका कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक वासुदेव शर्मा ने बताया कि ब्रिक्स इंडिया के बाद एमपीईबी की ही दूसरी कंपनी मै. ईलाइट वर्क्स ने बिना पूर्व सूचना के 25 से अधिक कर्मचारियों को काम से हटा दिया है और उनके स्थान पर दूसरे प्रदेशों के लोगों को नौकरी पर रखा गया है, निकाले गए छिंदवाड़ा के स्थानीय लोगों में राहुल विश्वकर्मा, शिवम वाघमारे, अमित यादव, रजत मालवी, नितिन साखरे, संतोष वर्मा, नंद किशोर उईके, बबलू मालवी, नीलेश वर्मा, प्रमोद माहोरे, दीपक माहोरे, प्रदीप डोहरिया, शुभम साहू, जतिन विश्वकर्मा, अखिलेश साखरे, इंद्रजीत सहारे, देवेंद्र माहोरे, रामेश्वर सल्लाम जैसे तमाम कर्मचारियों शामिल हैं।
आउटसोर्स ठेका कर्मियों के नेता वासुदेव शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा के स्थानीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का मामला गंभीर है, इस संबंध में 11 जुलाई को एमपीईबी के एस ई से बात की जाएगी यदि उन्होंने निकाले गए स्थानीय लोगों को काम पर वापस नहीं लिया और जिन्हें नोटिस दिए उनके नोटिस वापस नहीं लिए, कर्मचारियों से वसूली गई राशि वापस नहीं कराई तो एसई आफिस पर धरना शुरू करेंगे। शर्मा ने कहा कि इस संबंध में पीड़ित कर्मचारी शाम को कामगार हितैषी सांसद नकुलनाथजी से मिलेंगे और उन्हें भी MPEB में चल रही मनमानी से अवगत कराते हुए नौकरी सुरक्षित कराने के लिए सहयोग मांगेगे। शर्मा ने एमपीईबी के सभी आउटसोर्स, ठेका कर्मचारियों से 12 बजे तक खजरी चौक ल्थित एसई आफिस पहुंचने की अपील की है