जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होकर बढ़ाया समाज का गौरव
उग्र प्रभा समाचार बैतुल-पंचायती राज चुनाव में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित जिला पंचायत बैतूल के क्षेत्र क्रमांक 16 से मेहरा समाज से कांग्रेस समर्पित उम्मीदवार के रूप में श्रीमती सरस्वती बेनीदास नागले ने जिला पंचायत का चुनाव लड़कर अपनी जीत हासिल कर समाज का गौरव बढ़ाया है जिसके लिए बैतूल जिले के मेहरा समाज के लोगों ने उन्हें बधाई देकर संगठन का आभार माना है समिति के जिला अध्यक्ष छन्नू बेले ने बताया कि अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित वार्ड क्रमांक 16 से श्रीमती नागले ने जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव लड़ा था जिसमें उनकी जीत सुनिश्चित हुई है
बेले द्वारा बताया कि उनकी जीत के पीछे पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय सुखदेव पांसे विधायक मुलताई द्वारा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के दुख सुख में साथ खड़े रहना और लगातार उनके क्षेत्र में विकास के कार्यों को करना क्षेत्रवासियों से सतत संपर्क बनाकर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना चुनाव के दौरान संपूर्ण जिला पंचायत क्षेत्र में रैली कर जन संपर्क किया श्रीमती नागले को जैसे ही जिला पंचायत सदस्य का कांग्रे स समर्पित प्रत्याशी घोषित किया इनके पुत्र कमल नागले द्वारा लगातार संपूर्ण जिला पंचायत क्षेत्र में प्रत्येक गांव में जनसंपर्क कर समाज और मतदाताओं से संपर्क कर कड़ी मेहनत और लगन के साथ चुनाव लड़ क्षेत्रवासियों से आशीर्वाद प्राप्त कर श्रीमती नागले को चुनाव में जीत दिलाने का प्रयास किया और क्षेत्र के संपूर्ण समाज मैं अपनी छवि को बरकरार रखते हुए अपनी माता को जीत दिलाने में सहयोग दिया श्रीमती सरस्वती नागले के पूर्व के कार्यकाल प्रभात पट्टन के ग्राम पाबल की पूर्व सरपंच के समय से लगातार सेवा भाव की भावना रखते हुए लगातार समाज हित और जनहित में कार्य करने का उन्हें अवसर मिला लगातार समाज सेवा से लेकर जनहित के कार्य करते हुए क्षेत्र वासियों की सेवा में लगातार समर्पित रही जिसका परिणाम यह हुआ कि आज उन्हें पूरे अपने क्षेत्र का प्रतिनिधि बनने का अवसर प्राप्त हुआ.
श्रीमती नागले की जिला पंचायत सदस्य जीत की खबर जैसे ही बैतूल जिले में लगी वैसे ही भाजपा के तथाकथित लोगों द्वारा भाजपा समर्पित उम्मीदवार श्रीमती सुनीता नागले की जीत को बता कर बैतूल जिले के समाज के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है वास्तविकता देखा जाए तो वार्ड क्रमांक 16 से श्रीमती सरस्वती बेनी दास नागले की जीत सुनिश्चित है इनकी जीत की खबर सुनते ही क्षेत्र और बैतूल जिले के लोगों ने उन्हें उनके निवास पर जाकर बधाइयां दी और इस प्रकार तथाकथित भ्रामक स्थिति पैदा करने वालों की निंदा भी की गई इनकी जीत पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई देकर संगठन और मतदाताओं का आभार माना बधाई देने वालों में मेहरा समाज समिति के जिला कोषाध्यक्ष लखनलाल नागले जिला उपाध्यक्ष महेंद्र आमोद कर ब्लॉक अध्यक्ष मुलताई हरेंद्रउपराले भोजराज रेवतकर विजय बंजारे इरशाद भाई अनिम पठान राजू कावड़कर देवधर मकोड़े प्रयागराव झर बड़े दौलत बिहारे संजय शिंदे प्रकाश पाटनकर पंछी धुर्वे पप्पू पटेल हैबत ठाकरे महेश साहू फगन पटेल नरेंद्र बेलेप्रभात पट्टन ब्लाक अध्यक्ष नामदेव हरसूले अशोक नागले अशोक बिसोने जगदीश कोगे रंजीत बेले राम बेले चंद्र किशोर बेले चंद्रभान बड़ोदे जिला उपाध्यक्ष रामलाल उपराले अनिल बेले सागर नागले बबलू नागले प्रयागराव रावत गोकुल बेले हरिदास नागले रामराज बेले वनराज गाटे नामदेव हरसूले श्रीमती ज्योति नागले छाया बेले चंद्रकला बड़ोदे सेवंती नागले रामरति गोहे बबलू नागले देवी राम बिहारे गोलू देशमुख शिवपाल यादव देवराव सूर्यवंशी रामदास आठवले भैंसदेही ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुदारे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुलताई किशोर सिंह परिहार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संजय यादव सरपंच आष्टा बाबाराव दुर्गादास जगदेव सुभाष पिपरदे सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी



