स्वर्णकार महिला मंडल छिंदवाड़ा( भारतीय स्वर्णकार समाज महिला प्रकोष्ठ) ने किया वृक्षारोपण का कार्यक्रम
उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा - स्वर्णकार महिला मंडल छिंदवाड़ा (भारतीय स्वर्णकार समाज महिला प्रकोष्ठ) की बैठक का आयोजन स्वर्णकार महिला मंडल की संयोजक एवं मार्गदर्शिका श्रीमती किरण सोनी के निवास स्थान आनंदम में श्रीमती सुनीता शर्मा,श्रीमती दुर्गा पिपले,श्रीमती मोहिता जगदेव,श्रीमती श्रद्धा जैन की मुख्य आतिथ्य और लता सोनी की अध्यक्षता में किया गया।
स्वर्णकार बहनों ने बैठक में वृक्षारोपण की योजना तैयार की और आनंदम स्थित पार्क में वृक्षारोपण के कार्यक्रम को क्रियान्वित किया। स्वर्णकार महिला मंडल की संस्थापिका श्रीमती सुधा सोनी ने बताया की प्रति वर्ष स्वर्णकार बहनों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाता है।पौधो का रोपण उस स्थान किया में जाता है जहां पर उनकी पर्याप्त देखरेख और सुरक्षा हो सके।इस कार्य में स्वर्णकार बहनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। श्रीमती किरण सोनी ने स्वर्णकार बहनों को संबोधित करते हुए कहा की हमे ज्यादा संख्या में पौधे लगाने चाहिए ताकि हम अपने जीवन को सुरक्षित और निरोगी बना सके।श्रीमती संध्या सोनी और श्रीमती उमा सोनी ने सकारात्मक विचारों का हमारे जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है अपने सकारात्मक विचारों से बहनों को अवगत कराया। स्वर्णकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कंचन सोनी ने अधिक संख्या में उपस्थित समस्त बहनों का आभार व्यक्त किया।सीमा सोनी ने मंच संचालन किया।कार्यक्रम में माया सोनी, अंशिता नीना,गायत्री,सुषमा,मनी,सरोज,सिया,पूजा,मंजू,अंजू रानी,लता ,सोनाली,रिता,अंजू, आरती ,संध्या,उमा,
शीला,किरण और सुधा सोनी उपस्थित रही।स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया