Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

शहीद मेजर अमित ठेंगे की स्मृति में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

 शहीद मेजर अमित ठेंगे की स्मृति में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान 

शहीद मेजर अमित ठेंगे को पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद (शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति ने किया आयोजन ) 

छिन्दवाड़ा मोहिता जगदेव:- छिन्दवाड़ा के माटी के लाल शहीद मेजर अमित ठेंगे की शहादत को याद करते हुये 13 जुलाई को शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति छिन्दवाड़ा द्वारा छात्र -छात्रा प्रतिभा सम्मान एवं अलंकरण समारोह 2022 का आयोजन शहर के मध्य स्थित राजमाता सिधिंया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय छिन्दवाड़ा के सभागार में कर्नल श्री पी.जे.प्रभाकरन सी.ओ. 24 एम.पी.बटालियन एन.सी.सी.कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य में एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल श्रीमति जया जेवियर ,शासकीय पी.जी.काॅलेज प्राचार्य डाॅ.अमिताभ पांडेय एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ.श्रीमति कामना वर्मा व शहीद अमित ठेंगे के पिता श्री एवं शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति के मधुकरराव ठंेगे ,समिति के उपाध्यक्ष श्री एस.एस.सालोटकर मंचासीन उपस्थित थे। कार्यक्रम में शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति के शिक्षाविद् के.पी.पांडेय ,लीलाधर पुरिया ,पूरन राजलानी ,एम.एल.सिंग ,श्री चंचलेश, रणजीत सिंह परिहार ,विनोद तिवारी ,शहीद के भ्रंाता आशीष ठेंगे ,शैफाली ठेंगे,मुरलीधर राव ,डाॅ.वाय.एस.सिसोदिया ,साजिदा खान ,आकाश लालवानी ,प्राचार्य सुधीर मिश्रा ,ए.के.दुबे ,श्रीमति अनुराधा नायडू ,मधु राय,रोहित रूसिया ,सचिन वर्मा ,विजेता देशपांडे ,सिम्पल पाटिल एन.सी.सी.अधिकारी सहित बड़ी संख्या में इस वर्ष हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में सर्वोत्तम अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्र -छात्राऐं ,उनके पालकगण एवं प्राचार्यगण ,समाजसेवी संगठन के प्रतिनिधि ,गणमान्य जन एवं शिक्षाजगत के शिक्षाविदों ,पूर्व सैनिक ,एन.सी.सी. के क्रेडिट की उपस्थिति में प्रतिभाओं का सम्मान अतिथियों के हस्ते किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम गुरूवंदना एवं शहीद मेजर अमित ठेंगे के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की गयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल पी.के.प्रभाकरन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं सर्वप्रथम छिन्दवाड़ा के माटी के लाल शहीद मेजर अमित ठेंगे को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके माता पिता को नमन् करता हॅू कि आपने ऐसे बेटे को जन्म दिया जिन्होंने देश की रक्षा के खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर किया और शहीद हुये। आज उनकी याद में शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति द्वारा शहर की प्रतिभाओं को सम्मानित करना उनकी शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि हैं। आज के नौजवान बड़ी संख्या में फौज में जा रहे है अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये एक सैनिक के रूप में अपने आपको पाकर गौरावान्वित हैं।ऐसे सभी हमारे देशभक्त सैनिकों   के माता पिता को मैं आज इस मंच से नमन् करता हॅूॅ । 


उन्होंने छिन्दवाड़ा के लोगों के लिये कहा कि आप सभी के मन में एक शहीद के प्रति जो आत्म सम्मान है मैं उसके लिये आपके जज्बे को सलाम करता हॅू। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल श्रीमति जया जेवियर ने सभी प्रतिभाओं केी प्रशंसा करते हुये उनके आशीर्वाद प्रदान किया एवं कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर विशेष अतिथि अमिताभ पांडेय ने  हम छिन्दवाड़ा वासी गौरावान्वित है ऐसे इस माटी के लाल शहीद मेजर अमित ठेंगे के लिये जिन्होंने जिले में जन्म लिया और देश की रक्षा के खातिर शहीद हुये । 

गल्र्स काॅलेज की प्राचार्या डाॅ.कामना वर्मा ने कहा कि हमारे महाविद्यालय का सौभाग्य है कि यह प्रतिभा सम्मान समारोह शहीद मेजर अमित ठेंगे की स्मृति में हमारे महाविद्यालय में रखा गया मैं पूरे महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करती हॅू। शहीद मेजर अमित ठेंगे के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये शिक्षाविद् के.पी.पांडे एवं एस.एस.सालोटकर ने जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर अतिथियों के हस्ते माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्डरी परीक्षा 2022 में प्रवीण्य सूची में अपना स्थान पाने वाले जिले के प्रतिभावान छात्र -छात्राओं में हाईस्कूल बरारिया से कु.आयशा अंसारी ,नवीन जवाहर स्कूल से कु.सलोनी रफाई ,हायर सेकेण्डरी परीक्षा में बालाजी स्कूल से शफक अली ,नवीन जवाहर से मुआज अब्दुल्ला ,कु.कुसुमलता पवार ,रिधोरा स्कूल से कु.दीपशिखा पवार ,विद्या निकेतन से कु.वर्षा साहू ,न्यू आराधना परासिया से कु.कशिश माहोरे ,मोरडोंगरी से कु. अश्वनी साहू ,एम.एल.बी. से दीपाली चरपे ,कन्या शाला परासिया से रिषिका मालवी ,चंदनगांव स्कूल से आयुष राऊत एवं उत्कृष्ठ विद्यालय छिन्दवाड़ा से सचिन उईके को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका साजिदा खान ने किया एवं आभार प्रदर्शन विनोद तिवारी ने किया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom