क्षेत्रीय समस्याओं व कॉलोनी का सौंदर्यीकरण और सामाजिक समरसता को लेकर भायदे कॉलोनी में हुई बैठक संपन्न
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - भायदे कालोनी व विशु नगर क्षेत्र के नागरिकों की महत्वपूर्ण बैठक एड. देवेन्द्र वर्मा के निवास पर आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद में सेवानिवृत्त के.के. श्रीवास्तव की उपस्थिति में प्रारंभ हुई,
जिसमें मुख्य रूप से भायदे कालोनी व विशु नगर कालोनी के लिये सामुदायिक भवन पार्क, पेयजल आपूर्ति, नियमित रूप से साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था एवं प्रत्येक गली नंबर की प्लेट दर्शित की जाने, प्रस्तावित किया गया शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज जनमानस तक पहुॅचाने और श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, निः शुल्क ड्रायविंग लायसेंस महिलाओं हेतु गरीब परिवार की आर्थिक मदद शिक्षा को बढ़ावा दिये जाने हेतु एक कोर कमेटी संरक्षण मंडल बनाया गया और तदर्थ समिति के अध्यक्ष गणेश चौबे, सचिव ममता श्यामलाल डोंगरे कोषाध्यक्ष देवीप्रसाद सोनी, मीडिया प्रभारी एड. देवेन्द्र वर्मा का चयन किया गया । उक्त बैठक में क्षेत्रीय नागरिकगण एवं मातृ शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । इस अवसर पर दयाराम बाक्सर, चैतराम चंदेल, अजय काले, रमेश बेले, पवन बंदेवार, बेवीबाई तोमर, मालती शुक्ला, शीला नागेश, सरिता डेहरिया उपस्थित थी ।
वृद्ध महिला सिविल अस्पताल में भर्ती उम्र के अंतिम पड़ाव में सड़क पर जीवन काट रहे वृद्ध जन की तकलीफ बरसात के मौसम में और बढ़ जाती है आज बुधवारी बजार में मित्र राजेंद जी से सूचना मिली की एक वृद्ध महिला बेहोश पड़ी है मौके पर नागरिक मंच की टीम ने कचरे के ढ़ेर से महिला को उठा के सिविल अस्पताल नैनपुर में भर्ती किया बरसात में महिला पूरी तरह भीग चुकी थी जिस के कपड़े महिला की मदद से बदलवाए गए शुगर और बुखार से पीड़ित महिला स्वस्थ लाभ ले रही है नगर में एक वृद्धा आश्रम बहुत जरूरी है पुराना हॉस्पिटल नैनपुर में मंडला जिला कलेक्टर हर्षिका जी से निवेदन कर दो कमरे मांगे है नैनपुर नागरिक मंच ने जब से नया सिविल अस्पताल नैनपुर खुला है पुराना बिल्डिंग की दुर्गती हो रही है उसे भी किसी भी उपयोग में लिया जा सकता है✍🏼✍🏼दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर