महापौर पद के लिए बाहरी प्रत्याशियों को बर्दाश्त नहीं करेगा छिंदवाड़ा का आदिवासी- ठाकुर चंद्र कुमार बटके
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा - मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार नगरीय निकाय के चुनाव की घोषणा के बाद दिनांक 6 जुलाई 2022 को चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं जिसमें छिंदवाड़ा नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा के महापौर पद का उम्मीदवार आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित की गई है इस चुनावी समर मैं आदिवासी समुदाय के लोगों को राजनीतिक पार्टियां अपना मोहरा बनाना चाह रही है और बाहरी प्रत्याशियों को अपना उम्मीदवार चुनने के सिलसिला निरंतर जारी है आदिवासी नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय संस्थापक ठाकुर चंद्रकुमार बटके ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया
कि हमारे आदर्श जो भोले भोले नाथ का नहीं वह हमारी जात का नहीं और बड़ा देव को मानने वाले आदिवासी वर्ग छिंदवाड़ा में बहुतायत संख्या में है और आदिवासी समाज की लड़ाई और महापुरुषों की जीवनी निरंतर समाज के बीच में रखते हैं ऐसे योग्य व शिक्षित उम्मीदवार का चयन राजनीतिक पार्टियां को करना चाहिए या या कि व्यक्ति विशेष का पिछलागू या चमचा बनने वालों को नहीं करेगा
छिंदवाड़ा महापौर का पद गरिमा पद है पहली बार आदिवासी समाज को यह सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है इसलिए हम सब आदिवासी समाज के लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट के साथ समझ जाए बनाते हुए समाज के होनहार व्यक्ति का चयन किया जाना नितांत आवश्यक है
और छिंदवाड़ा नगर पालिका निगम के महापौर पद में सभी समाज के लोगों का सहयोग लेकर गरिमा को कायम रखना होगा आदिवासी नवनिर्माण सेना ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि छिंदवाड़ा से बाहर का आदिवासी वर्ग या व्यक्ति को महापौर के पद पर कतई बर्दाश्त नहीं किया जावेगा
कहां की सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने वाले समाज का उत्थान करने वाले स्थानीय प्रत्याशियों को मौका मिलना चाहिए चंद्र कुमार बटके