जिला पंचायत छिंदवाड़ा क्षेत्र क्रमांक 6 सें कांग्रेस नेता चम्पालाल कुर्चे 3400 मतो से विजय
अमरवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - त्रिस्तरीय चुनाव के पहले चरण में छिंदवाड़ा जिले की आठ जिला पंचायत क्षेत्रों में 25 जून को मतदान सम्पन्न हुआ। जिसमे कांग्रेस पार्टी को बडी सफलता हाथ लगी जिसमें छः जिला पंचायत सीट कांग्रेस की छोली पर गई। एक- एक सीट पर भाजपा और गौंडवाना काबिज हो पाई।
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र सें कांग्रेस कें दिग्गज आदिवासी नेता चम्पालाल कुर्चे रानीकामत निवासी क्षेत्र क्रमांक 06 सें भाजपा समर्पित प्रत्याशी ऋषि ठाकुर वर्तमान जिला पंचायत सदस्य को 3400 मतो सें पराजित करके विजय हुए।श्री कुर्चे कांग्रेस पार्टी के साथ
42 बर्षो सें जुडकर लगातार कार्य कर रहे हैं।ग्राम पंचायत सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एंव पार्टी संगठन के विभिन्न पदो पर जिम्मेदारी निभा चुके है। पर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कें विश्वास पात्र और पुराने साथी है। ई बार अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र सें विधायक उम्मीदवार कें तौर पर समर्थक कयास लगा चुके है। दूसरी बार पुनः जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चुने गये हैं।
छिंदवाड़ा जिले में प्रथम चरण पर आठ जिला पंचायत सीटो के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ
छः सीटों पर कांग्रेस ने मारी बाजी एक-एक सीट पर भाजपा गौंडवाना ने किया कब्जा पहले चरण चुनाव में कांगेस का दिखा दमखम।
जिला पंचायत चुनाव में लहराया कांग्रेस का परचम
जिला पंचायत के प्रथम चरण के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल की है 8 जिला पंचायत क्षेत्रों के लिए हुए चुनाव में से 6 जिला पंचायत क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल की है। एक जिला पंचायत सीट पर भाजपा ने कब्जा किया। भारतीय जनता पार्टी को केवल 1 जिला पंचायत क्षेत्र में जीत मिली है । गौंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 01 सीट पर विजय पाई कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अमित सक्सेना ने 20000 से अधिक मतों से जीत हासिल की है।
विजय प्रत्याशियों की सूची
*क्षेत्र क्रमांक*
*1 से श्रीमती रंजना ठाकुर कांग्रेस*
*2 से श्री नवीन मरकाम, कांग्रेस*
*03 सें गौंडवाना समर्पित प्रत्याशी विजय*
*4 से श्रीमती केसर नेताम,कांग्रेस*
*5 से श्रीमती लेखवती/चैनसुख जंघेला भाजपा समर्पित*
*6 से श्री चंपालाल कुरचे,कांग्रेस*
*17 से श्री अमित सक्सेना,कांग्रेस*
*18 से श्री मनोज वानखेड़े कांग्रेस ।*