नगर पालिक निगम के चुनाव वार्ड क्रमांक 45 मैं पार्षद पद का त्रिकोणीय मुकाबला
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - नगर पालिक निगम चुनाव वर्ष 2022 मैं सभी पार्षद पद प्रत्याशी अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं नगर में 48 वार्ड है और महापौर के लिए 07 उम्मीदवार चुनाव मैदान में जिसमें सबसे ज्यादा रोचक वार्ड क्रमांक 45 संत महर्षि बाल्मीकि वार्ड बना हुआ है जहां पर कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशी रिपीट किया है वही राष्ट्र समर्पण पार्टी ने एडवोकेट प्रवीण वाडेकर को अपना उम्मीदवार बनाया है
प्रत्याशी एडवोकेट प्रवीण वााडेकर
जिस कारण तीनों प्रत्याशी मैदान में रहने से त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है अब देखना है कि मतदाता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार गोनेकर
भाजपा प्रत्याशी राजकुमार गोनेकर
एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी (भूरा )धनराज भावरकर
कांग्रेस प्रत्याशी धनराज भावरकर (भूरा)
और राष्ट्र समर्पण पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशी एडवोकेट प्रवीण वाडेकर किसे अपना पार्षद चुनेंगे भारतीय जनता पार्टी मैं वर्तमान पार्षद पद के उम्मीदवार की पत्नी पीतांबरी गोनेकर पार्षद रही हैं वहीं कांग्रेस से प्रीति धनराज भंवर कर चुनाव लड़ी थी जो तीसरे नंबर पर रही और राष्ट्र समर्पण पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट प्रवीण वाडेकर पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं पूर्व पार्षद ने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं रोड नाली पानी बिजली की उपलब्ध नहीं कराई है वार्ड में गंदगी का अंबार बना हुआ है जिस कारण जिस कारण वहां की जनता नाराज है और कांग्रेस प्रत्याशी पिछले बार तीसरे नंबर पायदान पर रहे हैं निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट प्रवीण वाडेकर एक समाजसेवक के रूप में मतदाताओं के बीच में अपनी अलग छवि बनाए हुए हैं मतदाता मौन है कांग्रेस से वंदना संजीत नागवंशी ने अपना फार्म पार्षद के लिए जमा किया था दबाववस फॉर्म उठा लिया और एक निर्दलीय उम्मीदवार अंकित तानाजी ढोके पर दबाव बनाकर फॉर्म उठाया गया राजनीतिक पार्टियों के नेता वार्ड में सक्रिय हो गए हैं वहीं निर्दलीय भी किसी से पीछे नहीं है अब रोचक मुकाबला तीनों के बीच होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता स्थानीय नागरिकों ने प्रेस को बताया कि त्रिकोणीय मुकाबला वार्ड में बना हुआ है