अमरवाड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से भाजपा समर्पित प्रत्याशी उमा संतोष वर्मा चुनाव जीते
अमरवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13( पौनार , चंदनगांव , छुआदेही ,) क्षेत्र से भाजपा अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती उमा संतोष वर्मा कुल 2606 वोट पाकर प्रतिद्वंद्वियों को लगभग 989 वोट से पराजित करके जीत दर्ज कराई।
श्रीमति उमा वर्मा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष वर्मा पौनार निवासी की पत्नी है।
पांच बर्षो से लगातार क्षेत्र में पीढितो की मदद करते रहे हैं जिसका परिणाम चुनावी नतीजों में देखने को मिला। जनता का बहुमत रुपी आशीर्वाद पाकर जनपद प्रतिनिधि चुनी गई।
ग्राम पंचायत पौनार जनपद पंचायत अमरवाड़ा सें श्री देवेन्द्र सिंह (बाबु पटेल) 1000 वोट से सरपंच पद हेतु निर्वाचित हुए