अमरवाड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से गोंडवाना समर्पित प्रत्याशी सुरेन्द्र भलावी चुनाव जीते
अमरवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 (धसनवाड़ा, डूंगरिया रैयत, लखन वाडा, पुतर्रा) क्षेत्र से गोंडवाना पार्टी से अधिकृत उम्मीदवार सुरेंद्र भलावी 1572 वोट पाकर प्रतिद्वंद्वियों को लगभग 600 वोट से पराजित करके जीत दर्ज कराई।
पहली बार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे सुरेन्द्र भलावी पहले ही प्रयास में सफल चुनावी विजेता रहे। श्री भलावी डुंगारिया रैयत कें निवासी है क्षेत्र क्रमांक 12 सें रिकार्ड रहा है धसनवाड़ा, देवरी पंचायत निवासी ही कांग्रेस भाजपा कें प्रतिनिधि चुनकर जनपद जाते थे। पहली बार यूवा नेतृत्व 30 बर्षीय सुरेन्द्र भलावी आदिवासी चेहरा डुंगारिया रैयत पंचायत निवासी जनपद प्रतिनिधि चुने गये हैं। भाजपा कांग्रेस के दिग्गज नेताओ को पराजय का सामना करना पढा।
पांच मतदान केंद्र पिपरिया मानु 'डुंगारिया रैयत, घुघारला कला, घुघारला खुर्द, पुतर्रा सें 80% मतदान सुरेन्द्र के पक्ष में हुआ। क्षेत्र की जनता नें शिक्षित यूवा चेहरा पर भरोसा जताया है।क्षेत्र क्रमांक 13 भाजपा समर्पित प्रत्याशी श्रीमती उमा/संतोष वर्मा 989 वोट से विजय