Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

शिक्षा में सुधार व परिवर्तन हेतु 62 दिन से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना

 शिक्षा माफ़िया के खिलाफ आन्दोलन व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी 

शिक्षा में सुधार व परिवर्तन हेतु 62 दिन से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना

 सागर उग्रप्रभा समाचार -: शिक्षा के व्यवसायीकरण और माफिया करण से आज शिक्षा आम आदमी के लिए गरीब के लिए सपना बनती जा रही है  सबको शिक्षा एक सी शिक्षा कम से कम खर्चे में शिक्षा के साथ शिक्षा से माफ़िया खत्म करने शिक्षा क्रांति परिवर्तन आंदोलन का अनिश्चितकालीन धरना किया जा रहा है 


23 मार्च 2022 से चल रहे इस आंदोलन को आज 63 वे दिन तेज आंधी और तूफान में धरने का टेंट पूरी तरह उखड़ गया और धरना स्थल पूरी तरह नष्ट हो गया जिसे बचाने के लिए धरने पर उपस्थित लक्ष्मी कुशवाहा और रजनी कुशवाहा गोविंद लोधी अभिनय श्रीवास ने पूरा प्रयास किया लेकिन तूफान के सामने किसी कार्यकर्ताओ नही चली ओबीसी क्रांति सेना के तत्वाधान में सम्राट अशोक क्रांति सेना लोधी सेना विद्यार्थी मोर्चा एवं सर्व समाज छात्र संगठनों द्वारा यह अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाया जा रहा  आं

दोलन की मुख्य मांगे इस प्रकार हैं :-नंबर 1. सागर में 2010 से घोषित उच्च राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय खोला जाएनम्बर 2 .फर्जी डिग्री बांटने वाले बनाने वाले समस्त स्कूल महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय की मान्यता रद्द की जाए नंबर 3 केंद्रीय विश्वविद्यालय में 50 छात्रों को आरक्षण दिया जाए नंबर 4 शिक्षा का निजीकरण बंद किया जाएनंबर 5 एक समान शिक्षा नीति की लागू की जाएनंबर 6 सर हरिसिंह गौर साहब जी को भारत रत्न दिया जाए नंबर 7 शिक्षा माफिया खत्म किया जाए स्वास्थ्य माफिया खत्म किया जाए नंबर 8 शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों नेता मंत्रियों विधायकों सांसदों के बच्चों को शासकीय स्कूल में पढ़ाना अनिवार्य किया जाए

आंदोलन के संचालक देवेंद्र सिंह ने सर्व समाज से शिक्षा सुधार के लिए एकत्रित हो कर जन आंदोलन खड़ा करने की मांग की और एक मंच पर आने और सहयोग करने की अपील की है उनका कहना है कि बच्चों तक अच्छी और एक रूप शिक्षा पहुंचे इसके लिए एक बड़े आंदोलन की जरूरत है, इसलिए शिक्षा के लिए चलाए जा रहे इस आंदोलन में शामिल हो आज शिक्षा क्रांति परिवर्तन आंदोलन में दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक प्रकृति द्वारा तूफान तहस-नहस हो गया है और इस शिक्षा के मंदिर को पुनः सजाने के लिए सभी सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी जिससे मैं लक्ष्मी कुशवाहा सभी से अनुरोध करती हूं की सभी शिक्षा जैसे पवित्र मंदिर के लिए जो भी सहयोग करना चाहे वह रजनी कुशवाहा के फोन पे नंबर8889748580 पर कर सकते हैं आज धरने पर एडवोकेट देवेंद्र सिंह लक्ष्मी कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी क्रांति सेना रजनी कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट अशोक क्राँति सेना गोविंद लोधी अभिनय श्रीवास धनसिंह लोधी लोधी सेना अजित लखन पटेल सुनील सेन सत्येंद्र लोधी सभी क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर शिक्षा के मंदिर को समेटने में सहायता की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom