पर्वतारोही नीरज डेहरिया ने गौरीचीन को फतह करके छिंदवाड़ा जिले का नाम रोशन किया

उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा- जिले के लाल नीरज डेहरिया ने अरुणाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी गौरीचिन को फतह किया चौरई वि. ख. के माचीवाडा ग्राम के निवासी है इनके पिता शिवप्रसाद डेहरिया एवं माता श्रीमती गीता डेहरिया पेशे सें छोटे किसान है कढी मेहनत के बाद नीरज ने यह मकाम हासिल की है। इस सफलता को पाकर नीरज बहुत खुश है। अगला कदम माउंट एवरेस्ट चोटी पर चढकर भारत के झंडे को लहराना मुख्य लक्ष्य है।इस सफलता के बाद मेहरा समाज मध्यप्रदेश की तरफ से मेहरा समाज के गौरव नीरज डेहरिया के छिंदवाड़ा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया साथ ही फूल माला पहनाकर, फूल गुच्छ देकर बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी गई।
और उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष शिवनारायण डेहरिया,जिला अध्यक्ष दयानंद डेहरिया,प्रांतीय उपाध्यक्ष राजाराम डेहरिया,जिला महामन्त्री अजय डेहरिया, दरोगी डेहरिया , मुकेश जयदेव, महेंद्र डेहरिया,ए. आर डेहरिया ,जिला प्रवक्ता मोहिता जगदेव ओर अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष सुनीता बम्हनिया उपस्थित रही। पर्वतारोही एडवोकेट नीरज ने सफलता के सफरनामा को उपस्थित जनो के बीच साझा किया।।