कु. शिवानी नागेश बनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - कु. शिवानी नागेश को मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय संस्क्रतिक प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। शिवानी श्री सी पी नागेश छिंदवाड़ा निवासी की पुत्री है। एक बहुत अच्छी गायिका है एवं फ़िल्म में डायरेक्सन का कार्य भी कर चुकी है l भोपाल से पोस्ट ग्रैजूएट की पढ़ाई पुर्ण किया है। संगीत में इनकी विशेष रुचि है। मेहरा समाज की प्रतिभाओं क़ो सामने लाकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना इनका लक्ष्य है l इस महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया है l मेहरा समाज महासंघ के द्रारा राष्ट्रीय संस्कृति प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिसका मुख्य उदेश्य समाज के होनहार संगीत में रुचि रखने वाले प्रतिभागियों को उनकी शैली को एक मंच तक पंहुचाना मुख्य लक्ष्य है।