मेहरा डेहरिया समाज छिंदवाड़ा की महिलाओं के द्रारा अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - मेहरा डेहरिया समाज की मातृशक्ति द्वारा मनाया गया छिंदवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस* प्रेरणा स्रोत श्री सिताबीलाल डेहरिया जी द्वारा नारी जागृति सम्मेलन का प्रारंभ किया गया था। ताकि समाज की महिला घर से बहार निकालकर संगठित होकर अपनी हुनर को का प्रदर्शन करे, 20 मार्च 2022को कुसमेली मंडी रोड स्थित डेहरिया मेहरा सामाजिक भवन में समाज की महिलाओं द्वारा 10वां नारी जागृति सम्मेलन मनाया गया। कार्यक्रम में जिले की विख्यात महिलाओं को सम्मानित किया गया
तथा मेहंदी रंगोली चित्रकला नृत्य प्रतियोगिता विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां भी की गई कार्यक्रम में जिले की समस्त ब्लॉकों से बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई
इसमें समाज की ई-पत्रिका का विमोचन भी किया गया एवं मुख्य अतिथि ज्योति डेहरिया अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा, श्रीमती किरण चौधरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जिला छिंदवाड़ा, मेहरा समाज प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती पार्वती डेहरिया सिवनी, प्रांतीय महासचिव श्रीमती भावना खरे , अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती अरूणा तिलंते,विशेष रूप से उपस्थित रहीं। बाबा साहब अंबेडकर एवं सावित्रीबाई फुले के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बाबा साहब व सावित्रीबाई फुले के बारे में प्रमुख वक्ताओं द्वारा वक्तव्य दिया गया, बहुजन नायिका के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी किया गया इस प्रतियोगिता को आयकर अधिकारी श्रीमती पद्मनी सतीश गोंडाने जी द्वारा किया गया जिसमें प्रथम , द्वितीय , तृतीय पुरस्कार दिये गए इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया एवं बाबा साहब अंबेडकर की फोटो भी प्रदान की है। समाज की विभिन्न विभागों में पदस्थ महिला कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया एवं उनको प्रमाण पत्र भी दिया गया। नन्ही मुन्नी बच्चियों के द्वारा मनमोहन नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सामाजिक महिलाओं द्वारा गीत, कविता, भाषण प्रस्तुत किए गए , बच्चों ने रंगोली, मेंहदी , पेंटिंग में अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसे सबने सराहा।कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बम्हनिया , जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता डेहरिया,श्रीमती - अंजना बघेल, विमला डेहरिया, छाया डेहरिया,सारिका डेहरिया, कंचन डेहरिया,उमा डेहरिया ,मोहिता जगदेव,रिंकी डेहरिया, ज्योति डेहरिया,नेहा डेहरिया, मनीषा डेहरिया ,युवा टीम से रैना हार्ले व टीम, परासिया ब्लाक से श्रीमती मंजूलता डेहरिया व टीम, अमरवाड़ा से श्रीमती माया डेहरिया व टीम,जुन्नारदेव से श्रीमती वंदना डेहरिया व टीम, सिवनी से श्रीमती नीलम बम्हनिया व टीम का सराहनीय योगदान रहा।श्रमती सुनीता बम्हनिया व मोहिता मुकेश जगदेव ने शानदार मंच संचालन किया। श्रीमती मंजूलता डेहरिया के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के बाद सभी ने स्वादिष्ट भोजन का भी लुफ्त उठाया।



