राजधानी भोपाल मे मेहरा समाज महासंघ का होली मिलन समारोह सम्पन्न
रिपोर्ट नितिन बैरागी जिला ब्यूरो भोपाल उग्र प्रभा समाचार - राजधानी भोपाल मे दिनांक 26-03-2022 को राष्ट्रीय मेहरा समाज महासंघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सभी वर्गो कै समाजिक बन्धुओं ने बड़े उत्साह के साथ शिरकत किये । आयोजन मे राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील डेहरिया , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिवानी नागेश और उनकी टीम ने होली कै शानदार गीतो से शमा बांध दिया और मन्त्रमुग्ध कर दिया ।इस अवसर पर भोपाल समिति के गठन के साथ-साथ महिला वर्ग की नव गठित जिला समिति मे मनोनीत अध्यक्ष श्रीमति रेखा किशोरे , कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमति कुसुम सरवर , उपाध्यक्ष श्रीमति ऊषा नागले, सचिव श्रीमति दीपा मेहरा ( चंदैया ) ,संयुक्त सचिव अंजना बामने , संरक्षक राज लक्ष्मी संकुले, कोषाध्यक्ष रेणु सीलिया ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ लीसमारोह मे काफी अधिक संख्या मे महिलायें उपस्थित हुयी जिसमे श्रीमति ज्योति-राजेन्द्र मेहरा , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहरा समाज महासंघ ( महिला प्रकोष्ठ) एवं वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति'- जन जाति विकास परिषद नई दिल्ली की गरिमामय उपस्थिति रही जिनका समस्त उपस्थित सम्माननीय महिलाओ ने फूल मालाओं से गर्मजोशी के साथ मंच पर सम्मान किया
। इस अवसर पर श्रीमति ज्योति मेहरा जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि वे महिलाओः के सम्मान और अधिकिरों की लडाई मे हमेशा महिलाओ के साथ रहेंगी और समाज के विकास के लिये कार्य करती रहेंगी।


