भूशंकर डेहरिया एवं श्री राजकुमार उइके को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
अमरवाड़ा जूनियर आदिवासी बालक छात्रावास घोघरी में पदस्थ छात्रावास अधीक्षक को शॉल श्रीफल देकर विदाई दी गई
इस अवसर पर जनजाति कार्य विभाग के सहायक संचालक उमेश कुमार सातनकर, मंडल संयोजक श्रीमती रजनी अगामे , तहसील अध्यक्ष अमरवाड़ा मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेश श्री राकेश सोनी , दयाशंकर सूर्यवंशी, महेश कुमार डेहरिया, नवीन सूर्यवंशी शिक्षक एवं अमरवाड़ा विकासखंड के समस्त अधीक्षक उपस्थित रहे।
अवसर पर भूशंकर डेहरिया ने अपने सेवाकाल का अनुभव बताये।