उग्रप्रभा समाचार बैतुल
केरपानी में मेहरा समाज समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक सम्मेलन के आयोजन पर की चर्चा
फोटो-
बैतूल। भैंसदेही ब्लाक के ग्राम केरपानी स्तिथ सामुदायिक भवन में मेहरा समाज समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश बेले मौजूद रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर एवं संत कबीर दास के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष छन्नू बेले की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में नवनियुक्त जिला पदाधिकारी एवं ब्लाक पदाधिकारियों का समाज के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
समिति जिलाध्यक्ष छन्नू बेले ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 6 मार्च को जिले में विशाल युवक-युवती परिचय एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन को भव्य रूप देने समाज के लोग आपस में मिलजुल कर समिति को सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि हमारा समाज बैतूल जिले में बहुतायत में होने तथा सामाजिक स्तर पर कोई भव्य कार्यक्रम ना होने से समाज संगठन की मुख्यधारा से नहीं जुड़ रहा है। हमें ब्लॉक स्तर और ग्राम स्तर पर बैठक लेकर समाज को एकत्रित करने की आवश्यकता है।
--समाज को बनाना होगा शिक्षित--
बैठक में समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश बेले ने कहा कि हमारे समाज में शिक्षा की कमी है। शिक्षा की कमी होने के कारण संगठन मजबूत नहीं हो पा रहा है। लोगों में बिखराव की स्थिति है। हमें आपस में मिलकर संगठन का महत्व जानकर संगठित होने की आवश्यकता है, जिससे कि हमारे समाज का युवक आगे आए। समिति के संरक्षक आईपी पारदे ने भी अपने विचार रखे और कहा कि हमारा समाज बैतूल जिले के दूरदराज गांवों में निवास करता है। हमें वहां तक जाकर उन्हें संगठन का महत्व समझाने की आवश्यकता है। बैठक को युवा प्रकोष्ठ के जिला सचिव राजकुमार सेमकर ब्लॉक अध्यक्ष चिचोली श्यामलाल नागले, भीमपुर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बिसोने, जिला उपाध्यक्ष अशोक गोहे ने समाज के मंगल भवन के लिए भूमि आवंटन से संबंधित अपने विचार रखे और कहा कि हमारे समाज का शीघ्र ही जिले में भवन बनेगा जिसके लिए समाज संगठन प्रयासरत है और शीघ्र ही भवन का निर्माण किया जाएगा।
--बैठक में यह रहे शामिल--
बैठक का संचालन समिति के चंद्र किशोर बेले एवं आभार समिति के जिला उपाध्यक्ष दिनेश नागले ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आमला ब्लॉक अध्यक्ष अजय बचले, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र आमोदकर, अशोक गोहे,जगदीश कोगे, जिला सचिव चंद्र किशोर बेले, ब्लॉक अध्यक्ष भीमपुर अशोक बिसोने, जिला महामंत्री संतूंलाल सूर्यवंशी, जिला सचिव बलदेव बड़े, जिला उपाध्यक्ष राकेश सोने, चंद्रभान बड़ोदे, दिनेश नागले, नितेश घोड़ाले, रोहित सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष चोलाराम आठोले, राजेंद्र आठोले, युवा अध्यक्ष शिवपाल आठोले, दीपक पंडोले, पप्पू चावडे, परसराम बडोदे, नितेश घोड़ले, युवा अध्यक्ष हरीश चंद्र अजोने, भुता बडौदे, लल्लू प्रसाद बामने, युवा अध्यक्ष इंदल बेले, लाहनु नागले, प्रकाश नागले, कैलाश बेले, आनंद राव बरदाहे, तुला राम बिहारी, महादेव पंडोले, मारुति राव नागले, मुंशीलाल बडोदे, जिला उपाध्यक्ष सुभाष करछले, धीरेंद्र उपराले, राजकुमार सेमकर, जिला सचिव विजय कुमार बिसोने सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।