ज्ञापन में प्रमुख रूप से दिनांक 28 जनवरी 2022 को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार मध्य प्रदेश की स्पेशल काउंसिल एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री मनोज गोरकेला द्वारा बनाए गए नवीन पदोन्नति नियम को यथावत लागू करने एवं मध्यप्रदेश में रिक्त पड़े 103458 बैकलॉग पदों को तत्काल भरने , आउटसोर्सिंग प्रथा बंद करने यदि लागू करना आवश्यक है तो उसमें आरक्षण व्यवस्था लागू करने एवं सफाई कर्मचारियों का शोषण ना करने उनकी नियमित नियुक्ति , नियमित वेतनमान को लेकर था। ज्ञापन का नेतृत्व अजाक्स जिला अध्यक्ष श्री एसबी इनवाती छिंदवाड़ा द्वारा किया गया इस मौके पर प्रांतीय सदस्य श्री शीलाराम अहिरवार संभागीय महासचिव अजय कुमार डेहरिया जिला महासचिव पंचराम मसराम डॉक्टर बीआर सलवार विनोद डेहरिया एसके भावे दादाराव मोटघरे अविनाश डेहरिया देवराज भलावी एवं उनके साथी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
अजाक्स छिंदवाड़ा द्वारा महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में प्रमुख रूप से दिनांक 28 जनवरी 2022 को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार मध्य प्रदेश की स्पेशल काउंसिल एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री मनोज गोरकेला द्वारा बनाए गए नवीन पदोन्नति नियम को यथावत लागू करने एवं मध्यप्रदेश में रिक्त पड़े 103458 बैकलॉग पदों को तत्काल भरने , आउटसोर्सिंग प्रथा बंद करने यदि लागू करना आवश्यक है तो उसमें आरक्षण व्यवस्था लागू करने एवं सफाई कर्मचारियों का शोषण ना करने उनकी नियमित नियुक्ति , नियमित वेतनमान को लेकर था। ज्ञापन का नेतृत्व अजाक्स जिला अध्यक्ष श्री एसबी इनवाती छिंदवाड़ा द्वारा किया गया इस मौके पर प्रांतीय सदस्य श्री शीलाराम अहिरवार संभागीय महासचिव अजय कुमार डेहरिया जिला महासचिव पंचराम मसराम डॉक्टर बीआर सलवार विनोद डेहरिया एसके भावे दादाराव मोटघरे अविनाश डेहरिया देवराज भलावी एवं उनके साथी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
