उग्रप्रभा समाचार छिंदवाड़ा
स्वामी विवेकानंद जयंती पर हुए विविध आयोजन
छिन्दवाड़ा - स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति द्वारा मानव सेवा को समर्पित निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 1052 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क रक्त जांच की गई एवं निःशुल्क दवाई वितरित की गई । नेत्र शिविर में 154 लोगो ने अपनी आंखों की जांच कराई एवं 46 लोगो का निःशुल्क आपरेशन के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता एवं स्वामि विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं भगवा ध्वजारोहण कर किया गया। समिति के अध्यक्ष अंशुल शुक्ला द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले लोगो का सम्मान किया गया जिसमें कृष्ण कुमार सोनी जी एम कोऑपरेटिव बैंक,मुस्तकीन खान पी डब्लू आई रेलवे , रेलवे स्टेशन मास्टर संतोष श्रीवास ,दीपक राज जैन,अजय धवले , आशीष जैन,जिला टीकाकरण अधिकारी एल एन साहू ,श्याम शर्मा , ललित माहेश्वरी, मुकुल सोनी हम फाउंडेशन, राज साहू श्री राम नाम सेवा समिति,राहुल द्विवेदी प्राण वायु सेवा समिति , रोहित द्विवेदी श्री राम लीला मंडल , राजू चरणागर श्री बड़ी माता मंदिर समिति , वृक्ष समिति, श्री भगवा ध्वज रामायण मंडल,संकल्प वेलफेयर सोसाइटी ,जिला अनाज व्यापारी संघ , जिला औषधि विक्रेता संघ , नेमा क्षार सूत्र संगठन, सरदार भगत सिंह मित्र मंडल ,लॉयन्स क्लब ग्रेटर , त्रिशक्ति मंच आदि समाज सेवी संगठन एवं लोगो का सम्मान कर स्मृति चिन्ह दिया गया ।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विवेक बंटी साहू , चौधरी चंद्रभान सिंह,शेषराव यादव , शिव मालवी , विजय पांडे , कांता सदारंग ,धर्मेंद्र मिगलानी, अभिलाष गौहर , दीपक मिगलानी , अंकुर शुक्ला , महेंद्र भाटी, ॐ चौरसिया,कुंदन मिगलानी , संजय अग्रवाल , हरनाम सिंह भट्टी , प्रीति बिसेन , भारती साहू , डॉ कृष्णा हरजानि, परमजीत सिंह विज , नीरज भारद्वाज , प्रह्लाद यादव , सुभाष शुक्ला,आशीष द्विवेदी, चंद्रकांत विश्वकर्मा, शरद मिश्रा , राजा राजपूत , दिलीप यादव, शिवा सरसवार , इंद्रजीत पटेल , राजा दुबे , शुभम धुर्वे , अंकित वर्मा , मुकेश विश्वकर्मा, नंदू निर्मलकर, विकास वर्मा ,अनिमेष देशवाड़े आदि उपस्थित थे । स्वास्थ्य शिविर स्वर्गीय कन्हैया लाल भाटी की स्मृति में आयोजित किया गया जिसमें लाइफ केअर हॉस्पिटल , आरोग्य हॉस्पिटल , sak कॉलेज , सी डी ई डेंटल एसोसिएशन ,सिटी हॉस्पिटल आदि संस्थानों ने सहयोग किया ।
