बरघाट विधानसभा में भीषण तबाही....
आज बरघाट ब्लॉक के ओलावृष्टि एवं तूफान से प्रभावित ग्राम
पिंडरई खुर्द, केसला, मोहगांव, साल्है,बम्होडी, बेलगांव आमगांव,टिकारी,सुकवहा,बरवह ...
कुरई ब्लॉक के ग्राम परतापुर छीतापार, सुकतरा,पोतलई,
आमगांव,कलबोडी मैं विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया जी एवं हम सभी व प्रत्येक ग्राम के किसानों के साथ क्षेत्र में हुई भीषण तबाही का मुआयना किया एवं मा. विधायक जी द्वारा सक्षम अधिकारियों को बताया गया कि मैं प्रत्येक गांव में घूम रहा हूं एवं किसानों की 100% फसल बर्बाद हो चुकी है अतः 100% मुआवजा राशि का सर्वे कार्य किया जाए के आदेश विधायक जी द्वारा दिए गए, साथ ही तूफान के नुकसान से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का भी मुआवजा अधिक से अधिक हितग्राही को मिले इस विषय पर भी तहसीलदार एवं अन्य सक्षम अधिकारियों को आदेश दिए...
