Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

जिला प्रशासन टीम छिंदवाड़ा एंव पत्रकार टीम के मध्य क्रिकेट प्रतिस्पर्धा हुआ संपन्न

उग्रप्रभा समाचार 

अधिकारी एकादश और पत्रकार एकादश छिंदवाड़ा के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच संपन्न


==============================================

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की टीम रही विजेता


 विजेता एंव उपविजेता टीम 

छिंदवाड़ा - नव वर्ष के उपलक्ष्य में आज पुलिस लाईन छिन्दवाड़ा के मैदान में अधिकारी एकादश और पत्रकार एकादश के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच संपन्न हुआ । अधिकारी एकादश की टीम से कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और पत्रकार एकादश की टीम से पत्रकार श्री अतुल गजभिये के नेतृत्व में अच्छे व शानदार खेल का प्रदर्शन हुआ। मैच में कलेक्टर श्री सुमन मैन ऑफ द मैच रहे, जबकि बेस्ट बेट्समैन श्री संदीप मिश्रा व बेस्ट बॉलर श्री तौफीक मिस्कीनी रहे। 20-20 ओवरों के इस मैच में अधिकारी एकादश की टीम 58 रनों से विजयी रही ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मैच में ऑफिसर इलेवन के कप्तान श्री सौरभ कुमार सुमन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर पत्रकार एकादश को गेंदबाजी के लिये आमंत्रित किया । पारी की शुरुआत कलेक्टर श्री सुमन और श्री संदीप मिश्रा ने की।  ऑफिसर इलेवन की और से बल्लेबाज श्री संदीप मिश्रा ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 173 रन बनाए जिसमें 19 गगनचुंबी छक्के व 10 चौके शामिल थे । पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 व्यक्तियों के नुकसान पर 254 रन का लक्ष्य पत्रकार एकादश को दिया । पत्रकार एकादश की ओर से श्री तौफीक मिस्कीनी व श्री राज बरमन द्वारा अच्छी गेंदबाजी की गई । पत्रकार एकादश द्वारा 254 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिये शुरूआत की, किंतु पत्रकार इलेवन की ओर से सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और उनके दो विकेट गिर गए। इसके बाद श्री अनंत श्रीवास्तव और श्री तौफीक मिस्कीनी ने शानदार बल्लेबाजी कर अर्धशतक लगाएं और टीम को एक मजबूत स्थिति दिलाने का प्रयास किया। पत्रकार एकादश 20 ओवरों में केवल 195 रन बना पाई और ऑफिसर एकादश ने यह मैच 58 रनों से जीत कर अपने नाम कर लिया । कप्तान व कलेक्टर श्री सुमन ने टीम के सभी सदस्यों को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया एवं आने वाले समय में और अच्छे खेल का प्रदर्शन करने के लिए उत्साहवर्धन किया । इस मैच के निर्णायक श्री शुभम मंडल व श्री उदय चंदेल रहे । मैच के स्कोर श्री भरत लाल गौर और ऑनलाइन स्कोरर श्री अभिषेक सिंह परिहार रहे । मैच का आंखों देखे हाल की केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक श्री हिमांशु जायसवाल एवं कलेक्टर ऑफिस में पदस्थ श्री दीपक मालवी ने अपनी मधुर वाणी में कॉमेंट्री कर दर्शकों का मन मोह लिया 

ऑफिसर इलेवन की टीम में कप्तान कलेक्टर श्री सुमन के साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, एसडीएम चौरई श्री ओम प्रकाश सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, सीएसपी छिंदवाड़ा श्री मोतीलाल कुशवाह व डीएसपी ट्रैफिक श्री सुदेश सिंह के साथ सर्वश्री विनोद कुर्राम, अनिकेत आहाके, संदीप मिश्रा, मुकेश चौहान व रघुवर शाह उइके शामिल थे तथा अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में नगर निगम कमिश्नर श्री हिमांशु सिंह, सहायक आयुक्त नगर निगम श्री रोशन सिंह बाथम, तहसीलदार छिंदवाड़ा श्री अजय भूषण शुक्ला, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन श्री प्रवीण नायडू व केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक श्री हिमांशु जायसवाल थे । टीम के कोच उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह व टीम मैनेजर एसडीएम परासिया श्री मनोज प्रजापति रहे । इसी प्रकार पत्रकार एकादश की टीम में कप्तान व पत्रकार श्री अतुल गजभिए के साथ ही सर्वश्री अजय ब्रह्मवंशी, अनंत श्रीवास्तव, देवेंद्र गोपी ठाकुर, हफीज मंसूरी, मयंक साहू, राज बरमन, सचिन पांडे, सौरभ गुप्ता, सावन पाल व तौफीक मिस्किनी शामिल थे तथा अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में पत्रकार श्री विजय ठाकरे थे । टीम के संरक्षक और मार्गदर्शक सर्वश्री शरद पाठक, गुणेन्द्र दुबे, महेश चांडक व आर.एस.वर्मा रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom