समाचार उग्रप्रभा
नागपुर में संपन्न एग्रो विजन कार्यशाला, राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी व परिसंवाद
में किया गया मध्यप्रदेश के कृषि उत्पादों की झांकियों का सजीव प्रदर्शन
केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने मध्यप्रदेश के कृषि विभाग के
स्टॉल को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
छिन्दवाड़ा/ /महाराष्ट्र राज्य के नागपुर में 24 से 27 दिसंबर तक एग्रो विजन कार्यशाला के साथ ही राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी व परिसंवाद संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की संचालक कृषि श्रीमती प्रीति मैथिल के मार्गदर्शन में प्रभारी अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की ओर से छिन्दवाडा, बालाघाट, सिवनी, होशंगाबाद और बैतूल जिले के कृषि उत्पादों की झांकियों का सजीव प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आये कृषकों एवं विजिटर्स द्वारा मध्यप्रदेश के कृषि विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी/झांकी की अत्यंत सराहना की गई और प्रदर्शनी में रखे गये उत्पादों को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कृषकों एवं नागरिकों ने अत्यधिक पसंद किया । समापन के दौरान भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी/झांकी को प्रमाणपत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया । यह प्रमाणपत्र एवं शील्ड छिन्दवाड़ा जिले से सहायक संचालक कृषि श्रीमती सरिता सिंह और उप परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती प्राची कौतू द्वारा प्राप्त किया गया।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि 4 दिवसीय एग्रो विजन कार्यशाला में एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत चयनित उत्पादों में छिन्दवाड़ा जिले का नागपुरी संतरा, बालाघाट जिले की चिन्नौर धान, नरसिंहपुर जिले की तुअर दाल व करेली का गुड़ और सिवनी जिले का जीरा शंकर धान का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा भुम्मा जैविक समिति सौंसर जिला छिन्दवाडा के कृषक श्री मटरुलाल डोंगरे द्वारा उत्पादित जैविक हल्दी व जैविक संतरा, छिन्दवाडा जिले के विकासखण्ड तामिया के ग्राम तामिया की म.प्र. विज्ञान सभा द्वारा स्व-सहायता समूह के माध्यम से प्रोसेस्ड उत्पाद जैविक मक्का आटा, मल्टीग्रेन आटा, जामुन शिरका, आंवला चूरण, शहद, जैविक कोदो-कुटकी और ग्राम जुनापानी के कृषक श्री मुकेश डेहरिया द्वारा मध्यप्रदेश की विशिष्ट प्रजाति कड़कनाथ एवं बटेर पालन के लिये हेचरी यूनिट, छिन्दवाडा जिले के विकासखण्ड अमरवाड़ा के ग्राम नीमढ़ाना के कृषक श्री महेश परतेती द्वारा उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में उत्पादित गुणवतायुक्त चिरौंजी, नरसिंहपुर जिले के विकासखण्ड करेली के कृषक श्री शुभम कौरव द्वारा उत्पादित जैविक गुड़, बैतूल जिले के कृषक श्री सुदेश चौधरी द्वारा उत्पादित जैविक गुड़ व गेहूँ तथा होशंगाबाद जिले के द्वारा तुअर दाल व लघु धान्य फसल किनौआ आदि कृषि उत्पादों का झांकी के माध्यम से सजीव प्रदर्शन किया गया