मेहरा महारत्न साहित्यकार श्री अशोक आज़ाद
को अंतर्राष्ट्रीय पब्लिकेशन नोशन प्रेस ने लेखको के क्षेत्र का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया हैं, उनका कार्य होगा,देश,विदेश के लेखकों को प्रेरित करना,लेखनी की स्किल पर जानकारी देना,और समय-समय के आयोजनों में निर्णय देना।
कंपनी ने श्री अशोक आज़ाद के द्वारा लिए जाने लेखन क्षेत्रों के निर्णय को अंतिम जजमेंट माना हैं प्रत्येक जजमेंट के अशोक आज़ाद को पांच हज़ार की राशि और अतिरिक्त लाभ प्राप्त होंगे। बुद्धिजीवी लेखक वर्ग के बीच ब्रांड एम्बेसडर का चुना जाना,लेखक वर्ग एवं मेहरा समाज के लिए भी गर्व की अनुभूति हैं।
