उग्रप्रभा समाचार
रिपोर्ट - जिला ब्यूरो राम बेले
मेहरा समाज समिति की बैठक कल
युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन पर होगी चर्चा
बैतूल। मध्य प्रदेश मेहरा समाज समिति की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को कारगिल चौक स्थित बौद्ध विहार में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। बैठक के दौरान वार्षिक कार्य योजना तैयार की जाएंगी, वहीं समाज में संगठन को मजबूती प्रदान करने, समाज में एकता और अखंडता को बनाए रखने, जिला कार्यकारिणी के विस्तार पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में जिले में मेहरा समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन और कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन को लेकर भी विस्तृत रूपरेखा बनाई जाएगी। समिति के जिला सचिव चंद्र किशोर बेले ने जिले के समस्त पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
--यह रहेंगे शामिल--
कारगिल चौक स्थित बुद्ध विहार में आयोजित बैठक के दौरान समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश बेले, किशोर बरदे, प्रांतीय सचिव अशोक नागले, मुख्य सलाहकार जीसी पूर्वे, समिति के जिला अध्यक्ष छन्नू बेले, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र अमोदकर, कोषाध्यक्ष लखन लाल नागले, जिला संरक्षक मोहनलाल गाटे, संरक्षक संतोष बडोदे, हरिराम नागले, सुभाष करछले, जिला सचिव चंद्र किशोर बेले, जिला उपाध्यक्ष अशोक गोहे, जिला उपाध्यक्ष दिनेश नागले, अशोक बचले, जिला महामंत्री संतु सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश कोगे, सह सचिव राम बेले, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र झारखंडे, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्योति नागले, ब्लॉक अध्यक्ष भैंसदेही रंजीत बेले, भीमपुर अध्यक्ष अशोक बिसोने सहित समस्त जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष, सचिव महिला प्रकोष्ठ की ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
